Delhi News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को झटका लगा है. सरकार ने साफ कर दिया है कि आज महिला सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी. बता दें कि महिलाओं को 2500 रुपये मिलने का इंतजार था. अब सरकार की घोषणा से महिलाओं को मायूसी मिली है. शुरुआती चरण में सिर्फ बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. लाभुक महिलाओं के लिए कई शर्तें भी रखी गई हैं.


पात्र महिलाओं के लिए क्या है मानदंड? 
● महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
● लाभ पाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक होना अनिवार्य.
● महिला को अन्य सरकारी योजना का लाभुक नहीं होना चाहिए.
● महिला का दिल्ली में कम से कम 5 साल का निवास प्रमाण हो.
● महिला का आधार और दिल्ली में आधार से लिंक बैंक अकाउंट हो.
● परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.


एक लाख रुपये से कम आय होने पर महिला को खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड दिखाना होगा. परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये होने पर एसडीएम या अधिकृत अधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र देना होगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बैंक खाते में 2500 रुपये क्रेडिट होने का इंतजार किया जा रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आज सुबह से दिल्ली की महिलाएं मोबाइल फोन की ओर देख रही हैं. सरकार की तरफ से 2500 रुपये की सहायता मिलने का इंतजार कर रही थीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."


महिलाओं को था पैसे मिलने का इंतजार


दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना पर अंतिम फैसला लेने के लिए सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता वाली बैठक में महिला सम्मान योजना की गाइडलाइन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. संभव है कि आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी होने के बाद महिला सम्मान योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.


रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार तय करेगी कि पैसा कब और कैसे महिलाओं तक पहुंचेगा. सरकार के रवैये से संकेत स्पष्ट है कि महिला सम्मान योजना की राशि अभी नहीं मिलने वाली है. पात्र महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए तेजी से प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. अब सबकी निगाहें कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर टिकी हैं.



ये भी पढ़ें-