International Women's Day 2022: देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई कानून बने हैं. इसके बावजूद आए दिन महिलाओं के साथ कहीं-न-कहीं से अपराधी की ख़बरे आती रहती हैं. ऐसे में सरकार (Government) के साथ-साथ एनजीओ (NGO) भी अपराध पर रोक लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाती रहती है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी बनाया गया है. अगर कोई महिला कभी मुसीबत में फंस जाए तो उन हेल्पलाइन नंबर का पर कॉल करके मदद ले सकती हैं.
केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर आइये आपको बताते हैं, कुछ जरूरी हेल्पलाइन नंबर, जो सभी राज्यों में काम करती है. इन हेल्पलाइन नंबर्स पर किसी भी समय कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. ऐसे में हर महिला को अपनी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार और सजग रहने की जरूरत है. कहीं भी और कभी भी अगर महिलाएं किसी मुसीबत में फंस जाए और मदद की जरूरत हो तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकती हैं.
महिलाओं के लिए जारी किए गए जरूरी हेल्पलाइन नंबर...
- तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1091
- घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर- 181
- पुलिस सहायता हेल्पलाइन नंबर- 100, 112
- महिला रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर- 182
- चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग हेल्पलाइन नंबर- 14433
- महिला आयोग में शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर- 91-11-26944880, 91-11-26944883
ये भी पढ़ें-
RedmiBook के लैपटॉप पर मिल रहा है स्पेशल डिस्काउंट, ऑफर मिलाकर सिर्फ 20 हजार में खरीदें!
होली स्पेशल: घर में बनाएं मूंग दाल के मगोड़े, बच्चे और बड़े सभी का मन हो जाएगा खुश