International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर NDMC का बिल्ड-अप कार्यक्रम, इन जगहों पर लगेंगे शिविर
बिल्ड-अप शिविरों को 17 से 20 जून तक एनडीएमसी दिल्ली के 3 प्रमुख स्थानों, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन पर सुबह 06:00 बजे से 08:00 बजे तक किया जाएगा. जिसमें आम लोग हिस्सा ले सकेंगे.
![International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर NDMC का बिल्ड-अप कार्यक्रम, इन जगहों पर लगेंगे शिविर International Yoga Day 2023 Build-up program of NDMC, camps will be held at these places ANN International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर NDMC का बिल्ड-अप कार्यक्रम, इन जगहों पर लगेंगे शिविर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/122caec05c52e4a9db4b2b21edae2ed21686915369230623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yoga Day 2023: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के मौके पर बिल्ड-अप कार्यक्रम के रूप के योग शिविर (NDMC Yoga Camp) का आयोजन करने जा रही है. योग दिवस के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से कई जगह पर कैंप लगाए जाएंगे जिसमें जिसमें आम लोग भी शामिल हो सकते हैं.
इन बिल्ड-अप शिविरों को 17 से 20 जून तक एनडीएमसी दिल्ली के 3 प्रमुख स्थानों, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन पर सुबह 06:00 बजे से 08:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें आम लोग हिस्सा ले सकेंगे. वहीं 21 जून को, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 08 स्थानों पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. एनडीएमसी सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार इन शिविरों में योग सत्र का आयोजन करेगी. जिसे एनडीएमसी के नामित नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी की देखरेख में संचालित किया जाएगा.
लोगों से शामिल होने की अपील
इन शिविरों को नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, कर्तव्य पथ, न्यू मोती बाग-आईएएस निवास क्षेत्र, संजय झील, सिंगापुर पार्क और सेंट्रल पार्क-कनॉट प्लेस में आयोजक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा. एनडीएमसी ने इन योग शिविरों और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए आमजनों के साथ सामुदायिक समूहों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन, मॉर्निंग वॉकर्स से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके ओर इस बिल्ड-अप कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना का मसौदा प्रस्ताव भारत द्वारा प्रस्तावित किया गया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य राज्यों द्वारा इसका समर्थन किया गया था. यह प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पेश किया था.
ये भी पढ़ें:- Punjab Politics: 'पंजाब को लूटने वाले सारे लुटेरे हो गए पागल', सुखबीर सिंह बादल के बयान पर संजय सिंह का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)