Yoga Day 2023: CRPF ने कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में मनाया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, यहां देखे शानदार तस्वीरें
International Yoga Day Celebration: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज ऐतिहासिक कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें CRPF के जवानों ने योग का अभ्यास किया.
Delhi News: हर साल 21 जून को भारत समेत दुनिया भर के देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज पूरी दुनिया 9वां योग दिवस मना रही है. योग की शुरुआत भारत में ही हुई थी. भारत की पहल से ही योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त हुआ और अब इसे पूरी दुनिया स्वीकार कर इसे बढ़ावा देने में अपना योगदान दे रही है.
इसी कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज ऐतिहासिक कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. CRPF की 122वीं बटालियन द्वारा आयोजित इस कैम्प में न केवल CRPF के जवानों ने योग का अभ्यास किया, बल्कि उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स में योग किया.
बता दें कि इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हुई थी, जब मोदी पहली बार 2014 मे देश के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम मोदी ने 69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत की इस पहल के बाद 11 दिसंबर 2014 को यूएन के सभी 193 सदस्य ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी थी. इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद यह निश्चय किया गया था कि 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद 21 जून 2015 को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था.
ऋषि-मुनियों ने समझा था योग का महत्व
आपको बता दें कि योग की खोज भारत में ही हुई थी. ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को समझा था. जिसके बाद उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार किया था. योग करने से शरीर में कई फायदे होते है इससे ना केवल शारीरिक रूप से शांति मिलती है, बल्कि योग करने से मानसिक तनाव और घबराहट भी दूर होती है. योग के माध्यम से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:Delhi Murder Case: अब निखिल हत्याकांड को लेकर एबीवीपी की मांग, जीरो टाॅलरेंस की नीति पर अमल करे पुलिस