International Yoga Day 2023 Shayari: योग भारतीय संस्कृति में कितना महत्व रखता है यह किसी से छिपा नहीं है. यूं तो सदियों से अपने देश में आम और खास सभी लोग योग करते चले आ रहे हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर आज विश्व का हर कोना योग की तरफ मुड़ चुका है. आज योग सिर्फ कसरत ही नहीं, बल्कि एक उर्जा के रूप में भी काम करता है. योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में संयुक्‍त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्‍ताव रखा था.


वहीं योग दिवस के रूप में 21 जून का दिन चुनने के पीछे वजह यह थी कि, धरती के उत्‍तरी गोलार्द्ध में 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है. साथ ही यह दिन दुनिया के तमाम हिस्‍सों में खास महत्‍व रखता है. ऐसे में यूनाइटेड नेशंस द्वारा प्रस्‍ताव पास होने के बाद जून 2015 से पूरा विश्‍व हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सेलीब्रेट करता है. ऐसे में अगर आप भी योग दिवस पर अपनों को सेहत के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं. इन मैसेज को भेजकर अपनों को हर रोज योग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.


1- जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग
योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक करो
योग दिवस की बहुत शुभकामनाएं..


2- योग हमे खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है
हैप्‍पी योगा डे 2023..


3- रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालो आदत,
योगा डे की शुभकामनाएं..


4- योग ही एक ऐसी कला है, जिससे जटिल से जटिल रोगों को
दूर किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है
हैप्‍पी योगा डे..


5- योग धर्म नहीं, एक विज्ञान हैं
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान शरीर 
मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं..


6- योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है..
हैप्‍पी योगा डे 2023..


7- शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग, 
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग
योगा डे की शुभकामनाएं..


8- नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
योग दिवस की शुभकामनाएं..


9- योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है 
हैप्‍पी योगा डे 2023..


10- सांसों का भरना-निकालना, प्राणायाम हुआ
अपने दिल-दिमाग का भाई, यह व्यायाम हुआ
योग दिवस की शुभकामनाएं..



यह भी पढ़ें:  Kapil Mishra News: 'सोशल मीडिया पर लड़ने वाला हर युवा योद्धा,' देश के खिलाफ जारी साजिशों पर कपिल मिश्रा का दावा