Delhi News: 100 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में योग दिवस को लेकर भी जुबानी जंग देखने को मिली. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया.
आतिशी ने ट्वीट किया, "स्वस्थ शरीर और तनावमुक्त मन के लिए योग बेहद अहम है. हमनें दिल्ली के सभी लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली देने के लिए 'दिल्ली की योगशाला' की शुरुआत की थी. लोगों में इसे लेकर इतना उत्साह था कि आज दिल्ली देश का 'योग कैपिटल' होता, लेकिन LG साहब ने इसे भी अपनी गंदी राजनीति का शिकार बना दिया. प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर LG को सदबुद्धि दे.."
'दिल्ली सीएम ने भी इस दिन योग दिवस मनाने की बात कही'
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक मंशा के तहत दिल्ली में फ्री योगा क्लासेस को बंद कर दिया गया . 17000 लोग प्रतिदिन इनमें योग करने लगे थे लेकिन इसे बंद कर दिया गया. अब तो मेरे लिए उसी दिन योग दिवस होगा जब से दिल्ली वालों के लिए फिर से फ्री योगा क्लासेस शुरू होगा. हमारी अच्छी नियत रही इसलिए हमें पंजाब में मौका मिला और हमने पंजाब में फ्री योगा क्लासेस शुरू कर दी है.
'भारतीय जनता पार्टी ने भी किया पलटवार'
वहीं बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने इस मामले पर पलटवार करते हुए एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि आज विश्व भारतीय परंपरा को अपना रहा है, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. योग प्राणायाम हमारे दैनिक दिनचर्या में अपनाए जाने वाली ऐसी व्यवस्था है जिसकी मदद से हम अपने तन और मन को पूरी तरह स्वस्थ रख सकते हैं , लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली सरकार द्वारा इस पर भी सियासत की जा रही है. वैसे ऐसे शुभ मौकों पर उनसे यही उम्मीद की जा सकती है. अराजकता और असंवैधानिक प्रकिया का हम विरोध करते हैं लेकिन उचित व्यवस्था के अनुसार स्वीकारें जाने वाले किसी भी योजना का पार्टी ने कभी विरोध नहीं किया.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में 'लेटर वॉर', LG की चिट्ठी का CM केजरीवाल ने दिया जवाब, कहा- 'मैं फिर से पत्र नहीं लिखता लेकिन...'