Delhi News: दुनियाभर में साइबर क्राइम, साइबर अटैक, डेटा लीक और ऑनलाइन फाइनेंशियल क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. पुलिस और साइबर एजेंसियां इन घटनाओं की रोकथाम में जुटी हुई हैं लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल रहा है. इसी क्रम में सीबीआई की मेजबानी में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 195 देशों के इंटरपोल और पुलिस के अफसरों की महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.


इस महासभा में क्या होंगे मुख्य मुद्दे
इस महासभा में  दुनियाभर में होने वाले साइबर क्राइम, साइबर अटैक, डेटा क्राइम और ऑनलाइन फाइनेंशियल क्राइम को मात देने  के विभिन्न देशों में किए जा रहे तरीकों  को सभी देश एक-दूसरे  से साझा करेंगे. इस महासाभा में सभी देशों द्वारा उनके यहां पर साइबर क्राइम के बदलते ट्रेंड को लेकर जानकारी साझा की जाएगी और उन अपराधों को मात देने  के कारगर तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा.


बच्चों के प्रति होने वाले अपराध पर भी होगी चर्चा
 सम्मेलन में इस बार बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर भी चर्चा होगी.  इसमें चाइल्ड पॉर्न और बाल यौन शोषण को रोकने के लिए इंटरपोल और सीबीआई द्वारा किए गए ज्वाइंट एक्शन ऑपरेशन 'मेघ चक्र' के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सभी देश इंटरपोल के जरिए कैसे एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की जाएगी.


इंटरपोल तैयार कर रहा फैमिलिया डेटाबेस
सूत्रों की मानें तो 195 देशों के साथ मिलकर इंटरपोल एक फैमिलिया डाटाबेस तैयार कर रहा है, जिससे परिवार के डीएनए के आधार पर गुमशुदा लोगों की पहचान करना सुनिश्चित होगा. इसके अलावा महासभा में 195 देशों की पुलिस व इंटरपोल अधिकारियों की मौजूदगी में ही नई कार्यकारणी का भी चुनाव होता है. सीबीआई की ओर से इंटरपोल की महासभा के लिए अलग से तैयारी की गई है. जिन चुनिंदा ऑपरेशनों में सीबीआई ने इंटरपोल की मदद ली है, उनकी एक लिस्ट तैयार की है, जिससे अन्य देशों से हर छोटी-बड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान आसान हो सकेगा.


भारत में एक साल में 60% बढ़े साइबर फ्रॉड के केस
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार देश में  2021 में साइबर क्राइम के कुल 52,974 मामले दर्ज किए गए, हालांकि 2020 में यह आंकड़ा 50,035 था. 2021 में दर्ज  कुल साइबर क्राइम के मामलों में से 32,230 यानी 60.08% केस साइबर फ्रॉड के थे. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 4555 मामले यौन शोषण के और 2883 मामले ऑनलाइन वसूली के थे.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: एक फोन कॉल से पकड़ में आया दिल्ली दंगों का आरोपी, कॉन्सटेबल रतनलाल की हत्या में था रोल


Delhi Vehicle Scrap Policy: पुराने वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में जब्त हो सकती है आपकी गाड़ी, जानें- नया आदेश