Delhi News: इस वजह से चार दिन बंद रहेंगे नई दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल, दिल्ली पुलिस बना रही है खास प्लान
Interpol General Assembly : इंटरपोल की जनरल एसेंबली में आने वाले विदेशी मेहमान नई दिल्ली के सात होटलों में ठहरेंगे. विदेशी मेहमानों के लिए क्लियर पास (कहीं रूकना न पड़े) दिया जाएगा.
![Delhi News: इस वजह से चार दिन बंद रहेंगे नई दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल, दिल्ली पुलिस बना रही है खास प्लान Interpol General Assembly from November 18 Pragati Maidan foreign guests will be given clear passes Delhi News: इस वजह से चार दिन बंद रहेंगे नई दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल, दिल्ली पुलिस बना रही है खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/c53729390276f6b28c7e24d691b461771664861615072271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली का आयोजन 18 से 21 नवंबर तक प्रगति मैदान में किया जाएगा. इसमें आने वाले विदेशी मेहमानों को क्लियर पास दिया जाएगा. विदेशी मेहमानों के लिए वीआईपी रूट नहीं लगेगा.विदेशी मेहमानों के आने-जाने के दौरान सभी लाइट सिग्नल बंद या फिर ग्रीन रहेंगे,ताकि विदेशी मेहमानों को रुकना न पड़े.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनरल एसेंबली में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों के लिए रूट प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है.
ट्रैफिक का प्लान बना रहे हैं अधिकारी
जनरल एसेंबली के दौरान ट्रैफिक पुलिस लोगों से नई दिल्ली न आने की अपील करेगी.ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनरल एसेंबली के दौरान नई दिल्ली में सड़कों पर कम ट्रैफिक को उतारा जाएगा.ऐसे में नई दिल्ली समेत दिल्ली के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर जाम लग सकता है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली 18 से 21 नवंबर के बीच प्रगति मैदान के हॉल नंबर चार-पांच में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरपोल की जनरल एसेंबली का उद्घाटन करेंगे.इस कार्यक्रम में 170 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.इसके साथ ही विश्व के 35 संगठनों के सदस्य भी जनरल एसेंबली में भाग लेंगे.
सात होटलों में होगा ठहरने का इंतजाम
इस जनरल एसेंबली में आने वाले विदेशी मेहमान नई दिल्ली के सात होटलों में ठहरेंगे.अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिला पुलिस जनरल एसेंबली के लिए पूरा रूट प्लान तैयारी कर रही है.उन्होंने बताया कि अभी तक जो रूट प्लान तैयार किया है, उसके अनुसार विदेशी मेहमानों के लिए क्लियर पास (कहीं रूकना न पड़े) दिया जाएगा.यानी ट्रैफिक लाइट सिग्नल ग्रीन रहेंगे.
अधिकारी का कहना था कि विदेशी मेहमानों के आने-जाने वाले रूट पर कहीं भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनरल एसेंबली में किसी भी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं आ रहे हैं.इसलिए जनरल एसेंबली के दौरान किसी भी विदेशी मेहमान के लिए वीआईपी रूट नहीं लगेगा.इसके अलावा जनरल एसेंबली के दौरान लोगों को नई दिल्ली जिले में आने से रोक जाएगा.विदेशी मेहमानों को क्लियर पास देने के लिए बड़े पैमाने पर स्थानीय पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
ये भी पढें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)