आबकारी नीति: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद तक जांच की आंच, मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को तलाश करने पहुंची CBI
Manish Sisodia News: आबकारी नीति में कथित घाटोले के आरोपी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच शुरू हो गई है.
Manish Sisodia Bank Locker Investigation: दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घाटाले में आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बैंक लॉकर्स की जांच शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी जांच करने पहुंचे.
बताया गया कि सीबीआई की टीम लॉकर के रजिस्टर देखेगी और इसके साथ ही वह मनीष सिसोदिया के बैंक खाते की जानकारी भी इकट्ठा करेगी, ऐसे में इस मामले में वक्त लग सकता है. बता दें यह जांच आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर की जा रही है. वहीं पत्नी के साथ बैंक पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा.
घर पर भी छापा मार चुकी है सीबीआई
इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों के बाद शुरू हुई जांच में सीबीआई ने अपनी FIR में सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है. सीबीआई की FIR आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है.
इससे पहले सोमवार को सिसोदिया ने कहा था कि कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. CBI का स्वागत है. जाँच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.
सिसोदिया का नाम उन 15 लोगों में है जिनके खिलाफ दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने के दौरान हुए कथित घोटाले में एफआईआर दर्ज की गई है. सीबीआई ने 19 अगस्त को ही इस मामले में सिसोदिया के घर समेत 31 जगहों पर छापा मारा था.
मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत खस्ता, खतरे में है बच्चों की जिन्दगी