IP College Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार को एक समारोह के दौरान कुछ युवकों ने संस्थान की चारदीवारी पर चढ़कर कई छात्राओं को परेशान किया. अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) की एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि नशे में धुत युवकों को ये नारेबाजी करते सुना गया कि मिरांडा, आईपी दोनों हमारा (मिरांडा हाउस और इंद्रप्रस्थ कॉलेज दोनों हमारे हैं) और मिरांडा नहीं छोड़ा तो आईपी भी नहीं छोड़ेंगे'.
बता दें कि बीते अक्टूबर में, दिल्ली विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज मिरांडा हाउस की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि दीवाली उत्सव के दौरान कई युवकों ने परिसर में चारदीवारी और गेट पर चढ़कर जोर-जोर से फब्तियां कसीं.
छात्र नेता ने शेयर की तस्वीरें
आइसा की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की सचिव और इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (IPCW) की पूर्व छात्रा अंजलि ने घटना की कथित तस्वीरें और वीडियो साझा किए. तस्वीरों में चार पुरुष इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की चारदीवारी के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य दीवार को फांद रहा है. वीडियो क्लिप में पुलिस कॉलेज के छात्रों को परिसर खाली करने के लिए कह रही है.
बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग
अंजलि ने ट्वीट किया, 'आज, आईपीसीडब्ल्यू का समारोह चल रहा था, जब नशे में धुत लोग दीवारों पर चढ़ गए, जबरदस्ती कैंपस में घुस गए और छात्राओं को परेशान किया. पुरुष 'मिरांडा आईपी दोनो हमारा', 'मिरांडा नहीं छोड़ा तो आईपी भी नहीं छोड़ेंगे' के नारे लगा रहे थे. एक अन्य छात्रा ने आरोप लगाया कि बदमाश मंगलवार को आईपीसीडब्ल्यू के समारोह में घुस गए और कई छात्राओं को परेशान किया, एक छात्रा को घायल कर दिया. दिल्ली पुलिस ने गुंडों को सिर्फ बाहर निकाला है. हम उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
आईपी कॉलेज के कार्यक्रम में जबरन दाखिल होने को लेकर गेट पार करने की कोशिश में कई छात्र चोटिल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आईपी कॉलेज में महिलाओं के लिए कार्यक्रम श्रुति का आयोजन किया जा रहा था इसमें एक कलाकार आशीस कौर को आज परफॉर्म करना था. कॉलेज के गेट के पास छात्रों की काफी भीड़ थी. दोपहर करीब 3 बजे अचानक कुछ छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश करने की जल्दबाजी की इस प्रक्रिया में गेट पर भारी दबाव पड़ा और कुछ छात्र नीचे गिर गए. इनमें से कुछ को चोटें आई हैं. दिल्ली पुलिस के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर की गई हैं और आईपीसी की धारा 188/337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. कार्यक्रम का समय रात 10 से रात 8 बजे तक था. मामले की जांच की जा रही है. फुटेज चेक किए जा रहे हैं.