Delhi News: आईफोन15 (iPhone15) को खरीदने का क्रेज लोगों के सिर किस कदर चढ़ा हुआ है इसका उदाहरण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला. फोन डिलीवरी में देरी होने पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आईफोन के लिए आए ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना का वीडियो  सामने आया है. वीडियो देखने के बाद पुलिस (Delhi Police) ने संज्ञान लिया है और ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. 


यह घटना दिल्ली के कमला नगर इलाके की है. यहां एक मोबाइल शॉप पर दो ग्राहक दिख रहे हैं जो भरी दुकान में एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे हैं. उसे बचाने के लिए दूसरे कर्मचारी आते हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की जाती है. यहां तक कि महिला कर्मचारी बीच-बचाव की कोशिश करती हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की जाती है. 



मार-मारकर कर्मचारी के फाड़े कपड़े
ये ग्राहक कर्मचारी की इतनी पिटाई करते हैं कि उसकी कपड़ा फट जाता है. इस बीच बाकी कर्मचारी बेबश नजर आते हैं. हालांकि वे लगातार उसे बचाने की कोशिश में लग रहते हैं. अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उस कर्मचारी को कितनी चोट आई है और उसकी कैसी हालत है. बताया जा रहा है कि आईफोन15 की सप्लाई में देरी होने के कारण इन दो लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है और साथ ही कहा है कि जिन लोगों ने दुकान में मारपीट की है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. 


करीब 80 हजार से शुरू होती है आईफोन15 की कीमत 
बता दें कि भारत में आईफोन 15 सीरीज के मोबाइल की बिक्री शुरू हो गई है. दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित एक एप्पल स्टोर पर तो आईफोन लेने वालों की शुक्रवार सुबह से ही भीड़ देखी गई. भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 से 1,59,900 रुपये के बीच है.


ये भी पढ़ें-  DUSU Election Result 2023 Live: 26 राउंड की गिनती के बाद ABVP ने 3 सीट पर दर्ज की जीत, NSUI ने एक सीट पर मारी बाजी