RCB vs LSG IPL 2023: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान फिर एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए. आरसीबी के बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक-दूसरे से बहस में उलझ पड़े. इसे कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) से जोड़ दिया है.


सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, " गौतम गंभीर, एक चुने हुए सांसद और कभी भारत की जर्सी पहनने वाले क्रिकेट खिलाड़ी. लेकिन, हाल के दिनों में उनकी हरकतें और खासतौर से कल आईपीएम के मैच के बाद उनकी सड़क छाप गुंडई शर्मनाक है. काश…कभी इतने आक्रमक तेवर उस जनता का भला करने में दिखाते, जिन्होंने इनको चुना है. यह कर्नाटक में आगामी हार की बौखलाहट ही है." दरअसल गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद भी हैं. यही वजह है कि सुप्रिया श्रीनेत ने इसे कर्नाटक चुनाव से जोड़ दिया.



कोहली और गंभीर में कब शुरू हुआ विवाद?


गौरतलब है कि मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया औरआरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया. इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया. इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया, तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका.


काफी गुस्से में दिख रहे थे गंभीर


इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थ. गंभीर अधिक आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका. ऐसा इन दोनों के आपस में हाथ मिलाने के बाद हुआ. शुरू में कोहली को गंभीर का कंधा पकड़े हुए देखा गया लेकिन जब दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही तब अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और लखनऊ के सहायक कोच और दिल्ली के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया ने उनको अलग किया.


10 साल पहले भी हुई थी बहस


इस झड़प के बाद कोहली को लखनऊ के कप्तान राहुल से बातचीत करते हुए देखा गया. कोहली और गंभीर दोनों भारत और दिल्ली टीम की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं लेकिन इससे पहले भी उनके बीच झड़प होती रही है. इन दोनों के बीच 10 साल पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान भी झड़प हुई थी.  इससे पहले जब लखनऊ और आरसीबी के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था तो गंभीर को दर्शकों की तरफ चुप रहने इशारा का करते हुए देखा गया था.


कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग


आईपीएल ने बयान में कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 18 घंटे तक रहेगा पानी का संकट, इमरजेंसी के लिए सेव कर लें ये नंबर