IPL Auction 2023: कौन हैं दिल्ली के मयंक डागर, जिन्हें SRH ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जानें- वीरेंद्र सहवाग से क्या है उनका रिश्ता?
IPL Auction 2023: मयंक डागर (Mayank Dagar) का जन्म 11 नवंबर 1996 को दिल्ली में हुआ था. मयंक डागर को वीरेंद्र सहवाग की तरह प्रतिभावान खिलाड़ी माना जाता है और वे अपने ऑलराउंड खेल के लिए जाने जाते हैं.
IPL Auction 2023 Mayank Dagar: साल 2022 के खत्म होते-होते इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन शुक्रवार को कोच्चि (Kochi) में हुआ. इसमें सभी 10 टीमों ने कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें से सिर्फ 80 खिलाड़ी ही बिके. इनमें भारतीय सहित कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इन पर करोड़ों रुपये की बरसात हुई.
इंग्लैंड के सैम कर्रन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और भारत के मयंक अग्रवाल समेत अन्य कई प्लेयर्स इस साल के सबसे महंगे प्लेयर्स में से एक रहे, जबकि इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. कुल 405 खिलाड़ियों में से 80 प्लेयर्स बिक पाए, जिनमें से 29 खिलाड़ी विदेशी रहे.
वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं मयंक डागर
मिनी ऑक्शन में जो खिलाड़ी बिके, उनमें दिल्ली का भी एक उभरता और अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल है, जिनका नाम मयंक डागर है. मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शमिल किया है, जबकि इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. आपको बता दें कि मयंक डागर, मुल्तान के सुल्तान और भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं. इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों ने बोली लगाई थी, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद इन्हें अपनी टीम में 1 करोड़ 80 लाख की कीमत पर शामिल करने में कामयाब हुई.
प्रतिभावान खिलाड़ी मामने जाते हैं मयंक डागर
मयंक डागर अपने मामा वीरेंद्र सहवाग की तरह ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अपने ऑलराउंड खेल के लिए जाने जाते हैं. 26 साल के मयंक डागर का जन्म 11 नवंबर 1996 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अब तक कुल 28 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8,553 रन और 44 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मयंक डागर का इकॉनमी रेट भी कमाल का रहा है. उन्होंने टी-20 करियर में 6.17 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.
मयंक डागर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2016 में किया था डेब्यू
26 साल के मयंक डागर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 2016 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला था. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2015 में डेब्यू किया था. टी-20 में मयंक ने पहला मुकाबला सर्विसेस के खिलाफ 2017 में खेला था. उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन 2.5 ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 19 रन दिए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया अच्छा प्रदर्शन
मयंक डागर ने इस साल हिमाचल प्रदेश की और से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैच में 12 विकेट लिए थे. फाइनल में उनकी टीम मुंबई से हार गई. इस मैच में उन्होंने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए थे.
मयंक डागर के गेंदबाजी में आंकड़े
मयंक डागर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मुकाबले में 30.28 की औसत से 87 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/55) का रहा है. मयंक ने दो बार 5 और चार बार 4 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में मयंक ने 46 मैच में 51 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/59 का है. दो बार उन्होंने चार विकेट और इतने ही बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं, जबकि टी-20 में मयंक डागर ने 44 मैच खेलकर 44 विकेट झटके हैं.
जानिए मयंक डागर का बल्लेबाजी में कैसा है रिकॉर्ड?
मयंक डागर ने 29 फर्स्ट क्लास मैच में 20.33 की औसत से 732 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट के 46 मैच में उन्होंने 15.72 की औसत 393 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. 23 नवंबर को उन्होंने गुजरात के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. टी-20 में मयंक ने 44 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 72 रन ही निकले हैं.
पंजाब की तरफ से मयंक डागर नहीं कर पाए थे डेब्यू
पिछ्ले सीजन में पंजाब किंग्स ने मयंक डागर पर दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद इस साल उन्होंने फिर से खुद को 20 लाख की बेस प्राइस में ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करवाया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये की बोली लगा कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़ें- Delhi News: नए साल से पहले आत्मा की शुद्धि करेंगे CM केजरीवाल! खुद ही बताया क्या होता है लाभ?