Delhi Metro News: देश में आईपीएल (IPL) शुरू होने के साथ ही इसका खुमार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. दिल्ली (Delhi) में भी आज आईपीएल मैच का है. साथ ही यहां होने वाले मैसेच को हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation ) ने मेट्रो ट्रेनों के समय में विस्तार करने का फैसला लिया है. डीएमआरसी की ओर से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई.  डिएमआरसी की ओर से  ट्वीट करके कहा गया "अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आईपीएल के जो मैच दोपहार और शाम को होने हैं उनको ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी. ताकि दर्शक मैच देखने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंच सुचारू रूप से सकें. 


डिएमआरसी के नए टाइमटेबल के मुताबिक, रिठाला से शहीद स्थल बस अड्डा तक चलने वाली रेड लाइन पर जो आखिरी मेट्रो 11 बजे चलती थी. वो मैच वाले दिनों में 11:50 पर चलेगी. यलो लाइन पर भी समयपुर बादली जाने वाली अखिरी ट्रेन 11:50  पर मिलेगी. हुड्डा सीटी सेंटर की ओर जाने वाली आखिरी मेट्रों का समय भी 20 मिनट बढ़ा दिया गया है. मैच की रात को आखिरी मेट्रों 11:20 पर चलेगी. 






 


मैच के दिनों में ये सुविधाएं भी देगा डीएमआरसी
इसी तरह ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सीटी की ओर जाने वाली मेट्रो मैच वाले दिनों में 11: 25 पर चलेगी. इस तरह मैच वाले दिनों में वॉयलेट लाइन पर कश्मीरी गेट टू राजा नाहर मेट्रो का टाइम भी 10: 36 से बढ़ा कर 10:55 दिया गया है. ट्रेन यात्राओं की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वो राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में कनेक्टिंग सेवा प्रदान करेंगी. इतना ही नहीं मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे. बता दें अप्रैल में  4, 11, 20, 29 और मई में 6, 13, 20 तारीख को दिल्ली में मैच होने हैं.


WATCH: दिल्ली में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव, बारापूला फ्लाईओवर पर भरा पानी