Buddhist Circuit Tourist Train: भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का दर्शन कारती है बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन, जानिए किराया और टूर पैकेज
Buddhist Circuit Tourist Train: IRTC की बुद्धिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन काफी लग्जरी ट्रेन है. इस ट्रेन के सात दिन के टूर पैकेज में भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं.
Buddhist Circuit Tourist Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बुद्धिस्ट सर्किट दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की हुई है. इस ट्रेन में सफर करने वाली यात्री भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के दर्शन करने के साथ ही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा का लाभ भी उठा पाते हैं. IRTC की बुद्धिस्ट सर्किट स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को बोधगया (गया), सारनाथ (वाराणसी), लुंबिनी (नौतनवा) और कुशीनगर (गोरखपुर) के दर्शन कराती है. चलिए यहां जानते हैं बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन के पैकेज में क्या-क्या शामिल है और इसका कितना किराया है.
बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन के पैकेज मे क्या-क्या है शामिल
- ट्रेन जर्नी
- सिलेक्टेड डेस्टिनेशन पर होटल या धर्मशाला
- शुद्ध शाकाहारी भोजन
- साइट सीइंग के लिए टूरिस्ट बसें
- टूर गाइड, स्मारकों में फ्री एंट्री
- हर कोच के लिए सिक्योरिटी की व्यवस्था
- ट्रेन सुपरिटेंडेंट के तौर पर हर कोच में एक आईआरसीटीसी ऑफिशियल
- एसआईसी बेसिस पर नॉन-एसी रोड ट्रांसफर
- ट्रैवल इंश्योरेंस भी कवर होगा.
- विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ट्रेन की खासियत
बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास के चार कोच बनाए गए हैं जिनमें सीटों की संख्या 96 है. वही एसी सेकंड क्लास में दो कोच हैं और यहां 60 सीटें उपलब्ध हैं. ट्रेन में 64 लोगों के बैठकर डिनर करने की कपैसिटी वाले दो स्पेशल डाइनिंग कार और एक पैंट्री कार भी है. इसके अलावा पर्सनल डिजिटल लॉकर, क्यूबिकल शावर, फुट मसाज की सुविधा और अलग से बैठक क्षेत्र व सोफा भी है. इसके हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं.
2022-23 में किन महीनों में किस तारीख पर चलेगी ट्रेन
- अक्टूबर 2022- 8 और 29 तारीख
- नवंबर 2022- 12 और 26 तारीख
- दिसंबर 2022- 10 और 24 तारीख
- जनवरी 2023- 14 और 28 तारीख
- फरवरी 2023- 11 और 25 तारीख
- मार्च 2023- 11 और 25 तारीख
2022-23 के लिए पैकेज रेट
- एसी फर्स्ट क्लास में फुल टूर यानी सात रातों के लिए 1155 यूएसडी, भारतीय मुद्रा में 89 हजार 634.35 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि एक रात के लिए 165 यूएसडी, भारतीय मुद्रा में 12 हजार 805 रुपये खर्च करने होंगे.
- एसी सेकंड क्लास के लिए फुल टूर यानी सात रातों के ले 945 यूएसडी, भारतीय मुद्रा में 73 हजार 337 रुपये खर्च करने होगें. जबकि एक रात के लिए 10 हजार 476 रुपये देने होंगे.
ट्रेन किस दिन कहां पहुंचती है
बता दें कि आईआरसीटी की वेबसाइट के मुताबिक बौद्ध सर्किट ट्रेन पहले दिन दिल्ली से रवाना होकर अगले जिन गया पहुंचती है. तीसरे दिन राजगीर और नालंदा का भ्रमण कराकर चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ पहुंचती है. पांचवे दिन स्पेशल लग्जरी ट्रेन लुम्बिनी और छठे दिन कुशीनगर पहुंचती है. सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा से होते हुए दिल्ली लौट आती है.
ये भी पढ़ें