Trains Running Late: रेल की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, दिल्ली में आज 24 ट्रेनें लेट, आपके सफर पर भी पड़ेगा असर
Delhi Train Late News: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. आज रेलवे द्वारा 24 ट्रेनों की सूची जारी की गई है जो लेट चल रही है. इसके साथ ही कोहरे की वजह से कई विमान भी लेट हो रही है.
Delhi News: एक तरफ जहां ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. ट्रेनों की रफ्तार पर घने कोहरे की वजह से ब्रेक सा लग गया है. ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हो रहे है. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट चल रही है. जिसको लेकर रेलवे की तरफ से जानकारी साझा की गई है. कई ट्रेनें एक घंटे से छह घंटे तक लेट चल रही है. वहीं कोहरे का असर विमानों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है. विमान अपने उड़ान समय से देरी से संचालित हो रहे है.
आज ये 24 ट्रेनें है लेट
• 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 2 घंटे 45 मिनट लेट
• 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 22691 बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 12437 सिकंदराबाद-निज़ामुद्दीन, 2 घंटे 30 मिनट लेट
• 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली डुरॉन्ट, 1 घंटे 30 मिनट लेट
• 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस, 6 घंटे लेट
• 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस-1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 4 घंटे लेट
• 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 3 घंटे 15 मिनट लेट
• 12427 रीवा-आनन्द विहार एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12225 आज़मगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस, 4 घंटे लेट
• 12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 1 घंटे 15 मिनट लेट
• 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस, 3 घंटे लेट
• 14207 मां बेल्ही देवी धाम, प्रतापगढ़-दिल्ली जं. 1 घंटे लेट
• 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी, 2 घंटे 15 मिनट लेट
• 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 1 घंटे लेट
• 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 1 घंटे 15 मिनट लेट
• 15658 कामाख्या- दिल्ली जं. ब्रह्मपुत्र मेल, 4 घंटे लेट
• 22 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस, 4 घंटे 30 मिनट लेट
• 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 2 घंटे 15 मिनट लेट
• 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस- 1 घंटे लेट