Vaishno Devi Train: माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, IRCTC ने स्पेशल ट्रेन लॉन्च करने का किया एलान, जानें डिटेल
Delhi News: आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च करने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे की यह ट्रेन 30 सितंबर 200 को पहली बार चलेगी.
![Vaishno Devi Train: माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, IRCTC ने स्पेशल ट्रेन लॉन्च करने का किया एलान, जानें डिटेल IRCTC launch Navratri Special Tourist Train for Katra Mata Vaishno Devi Vaishno Devi Train: माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, IRCTC ने स्पेशल ट्रेन लॉन्च करने का किया एलान, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/96f98eee5b932986d99270b490225636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri Special Tourist Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी ((Vaishno Devi) कटरा (Katra) के लिए 'नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन'(Navratri Special Tourist Train) शुरू करने की घोषणा की. आईआरसीटीसी ने रामायण सर्किट ट्रेन की सफलता के बाद शुरू करने का एलान किया है. भारत गौरव रेक के साथ नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 30 सितंबर 2022 को कटरा के लिए दिल्ली से पहली बार चलेगी जिसकी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी.
यह ट्रेन यात्रा दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 3 टियर एसी कोच सहित 11 कोच होंगे. इस ट्रेन का गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना के पर्यटक लाभ उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने नवरात्रि के मौके पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इस पैकेज को शुरू करने का फैसला किया है.
आईआरसीटीसी के सीपीआरओ आनंद कुमार झा ने इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए कहा कि डबल / ट्रिपल शेयरिंग के लिए यात्री को 11,990 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ ही एसी क्लास के सिंगल शेयरिंग के लिए 13790 रुपये का भुगतान करना होगा. इस पैकेज में यात्री को ट्रेन की यात्रा के साथ एसी होटलों में रात में ठहरने की सुविधा, भोजन की सुविधा, बसों से आने-जाने का किराया, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही आनंद झा ने कहा कि 18 साल और उससे अधिक आयु के सभी यात्रियों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य है.
ईएमआई में भी कर सकेंगे भुगतान
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा के लिए पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है. यात्री इसके लिए 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भी भुगतान कर सकते हैं. इस पैकेज की जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सका है.
Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर हुई बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)