IRCTC Matarani Rajdhani Package For Vaishno Devi: होली की छुट्टियों में बहुत से लोग माता रानी के दर्शन करने कटरा (Katra) जाते हैं. अगर आपकी भी ऐसी ही कोई योजना है तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज को चुन सकते हैं. इस पैकेज का नाम है ‘मातारानी राजधानी पैकेज’ (IRCTC Matarani Rajdhani Package). इस पैकेज में आप न केवल बजट में वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करेंगे बल्कि रहने से लेकर खाने तक की पूरी व्यवस्था का फायदा भी उठाएंगे. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स. इस पैकेज के तहत ट्रेन 13 मार्च 2022 से पकड़ी जा सकती है.


ऐसे होगी शुरुआत –


आईआरसीटीसी के इस पैकेज में तीन रात और चार दिन की इस यात्रा का लाभ कम बजट में उठा सकते हैं. इस पैकेज के तहत करीब 6390 रुपए प्रति व्यक्ति (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी) में माता के दर्शन किए जा सकते हैं. इस टुअर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. यहां से आपको एसी थ्री टायर में जम्मू तक का सफर करना होगा. यहां आने के बाद शेयरिंग बेसिस पर आपको कटरा ले जाया जाएगा.


ऐसे आगे बढ़ेगा टूर –


कटड़ा पहुंचने के बाद याक्षी सरस्वती धाम में रुककर यात्रा की पर्ची लेंगे और एक होटल में रुककर नाशता करेंगे. अंततः दूसरे दिन यात्रा शुरू होगी और चढ़ाई करके वापस रात तक लौट आएंगे और होटल में रात बिताएंगे.


अगले दिन उन्हें जम्मू छोड़ दिया जाएगा, जहां से वे वापस दिल्ली की ट्रेन पकड़ते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, यहां देखें डिटेल्स 


Delhi Job Alert: DU के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट