इन सर्दियों की छुट्टियों में अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जम्मू और कटरा की यात्रा करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आप बहुत ही कम कीमत पर माता के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज का नाम है मातारानी राजधानी पैकेज. इसकी शुरुआत सिंग्ल ऑक्यूपेंसी के साथ आठ हजार रुपए के आसपास से होगी और दो से तीन लोगों के साथ जाने पर कीमत घटकर छ: हजार के करीब पहुंच जाएगी. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल.


एसी थ्री से होगी यात्रा –


इस पैकेज का चयन करने पर आपको एसी थ्री में सफर कराया जाएगा और तीन रातों और चार दिन की कुल यात्रा में दो बार नाश्ता, एक लंच और एक डिनर दिया जाएगा. ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वीक डेज़ पर पकड़ी जा सकती है. सफर के अंत में फिर यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन छोड़ दिया जाएगा.


ऐसे आगे बढ़ेगा सफर -


सबसे पहले यात्रियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आना होगा. यहां से उन्हें एसी थ्री टायर में जम्मू तक ले जाया जाएगा. दूसरे दिन जम्मू से नॉन-एसी गाड़ी में शेयरिंग के आधार पर यात्रियों को जम्मू से कटड़ा ले जाया जाएगा. कटड़ा पहुंचने के बाद यात्री सरस्वती धाम में रुककर यात्रा की पर्ची लेंगे और एक होटल में रुककर नाशता करेंगे. तीसरे दिन उनकी यात्रा शुरू होगी और वे चढ़ाई करके रात तक लौट आएंगे और होटल में रात बिताएंगे. अगले दिन उन्हें जम्मू छोड़ दिया जाएगा, जहां से वे वापस दिल्ली की ट्रेन पकड़ लेंगे.  


इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – irctctourism.com


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन