आने वाली छुट्टियों में अगर कटड़ा जाकर माता वैष्णों देवी के दर्शन की योजना है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. ये आपको बजट में माता के दर्शन कराएगा और आपके रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेगा. उससे भी खास बात ये है कि तीन रातों और चार दिन के इस टुअर में आपका खर्चा सात हजार के आसपास में निपट जाएगा. अगर ज्यादा लोग हैं तो खर्च और कम हो जाएगा. जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के डिटेल्स.


नई दिल्ली से होगी शुरुआत –


आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है ‘मातारानी राजधानी पैकेज (स्पेशल)’. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. सात नवंबर से रोज (वीकेंड को छोड़कर) इस टुअर के अंतर्गत ट्रेन चलेगी. थर्ड एसी में यात्रियों को सफर कराया जाएगा. अगर आप अकेले इस टुअर को लेंगे तो आपको ये महंगा पड़ेगा और दो से तीन लोग साथ जाएंगे तो तुलनात्मक सस्ता होगा.


टुअर के डिटेल्स –


इस टुअर के लिए ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेनी होगी जिसके बाद टुअर नई दिल्ली-जम्मू-कटड़ा-बाणगंगा-कटड़ा-जम्मू-नई दिल्ली होते हुए पूरा होगा. पहले दिन रात को नई दिल्ली से ट्रेन रात में 8.40 पर चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंच जाएगी. जम्मू से शेयररिंग बेसिस पर यात्रियों को कटड़ा ले जाया जाएगा और रास्ते में सरस्वती धाम में यात्री की पर्ची कटवाई जाएगी. उसके बाद होटल पहुंचा दिया जाएगा. इस तरह आपका टुअर आगे बढ़ेगा और अगले दिन दर्शन के बाद वापस होटल में डिनर दिया जाएगा. चौथे दिन आपको वापस नई दिल्ली छोड़ दिया जाएगा. इस दौरान आपको कांद-कंदौली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बागे बाहु गार्डन की साइट सीइंग कराई जाएगी.  


टुअर प्राइज –


अगर आप अकेले टुअर के लिए जाते हैं तो आपको इसके लिए 7750 रुपए खर्च करने होंगे. अगर दो लोग हैं तो खर्च घटकर 6040 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगा. इसी तरह तीन लोगों के होने पर खर्च होगा 5795 रुपए. बच्चे साथ होंगे तो प्रति बच्चा पांच हजार रुपए और लगेंगे.


साथ में कोविड रिपोर्ट जरूर ले जाएं वरना आपको रेलवे स्टेशन से एंट्री नहीं मिलेगी. इसी तरह अगर आपके पास दोनों वैक्सीन लगने का मान्य सर्टिफिकेट है तो आपको कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं – irctctourism.com


यह भी पढ़ें:


Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें 


Chhath Pooja: छठ पूजा में ये गलतियां करवा सकती हैं भारी नुकसान