Delhi News: नए साल के मौके पर भारतीय रेलवे ने दिल्लीवासियों को ट्रेन कोच रेस्टॉरेंट का तोहफा दिया है. इस ट्रेन कोच की शुरुआत साल के पहले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के परिसर में किया गया है. जिसमें खाना खाने पहुचें लोगों को अलग ही अनुभव मिल रहा है. इस रेस्टॉरेंट को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ये दिल्ली का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसमें रेल कोच के अंदर आपको 24 घंटे खाना, स्नेक्स, चाय, कॉफी, चाइनीज, कॉन्टिनेटल आदि विभिन्न प्रकार के कुजीन आपको परोसे जाएंगे.
ट्रेन में बैठ कर खाने का होगा एहसास
बात करें इस ट्रेन कोच के इंटीरियर की तो अंदर से इस कोच को लाईटिंग आदि से बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है, लेकिन इसका इंटीरियर ट्रेन की तरह ही है. जिसमें बैठ कर खाने पर आपको ट्रेन के अंदर खाना खाने का एहसास होगा. वहीं कोच के बाहर आर्ट के माध्यम से दिल्ली के मॉन्यूमेंट्स को दर्शाया गया है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. नई दिल्ली स्टेशन परिसर में बने इस ट्रेन कोच रेस्टॉरेंट में आप कभी भी जा कर अपनी पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
ट्रेन के पुराने कोच में बनाया गया रेस्टॉरेंट
दिल्ली में ट्रेन कोच रेस्टॉरेंट दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और सरोजनी नगर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है. रेस्टॉरेंट में नई दिल्ली के ट्रेन कोच रेस्टॉरेंट की शुरुआत कल से हो गई है. इन रेस्टॉरेंट को ट्रेन के पुराने कोच में बनाया गया है. दिल्ली के इस पहले रेस्टॉरेंट की शुरुआत पर डीआरएम ने अधिकारियों की साथ मिल कर इसका निरीक्षण किया.
90 लोग एक साथ बैठकर खा सकेंगे खाना
भारत मे कई जगहों पर एयरक्राफ्ट में बनाये गए रेस्टॉरेंट खोले गए हैं, लेकिन ट्रेन कोच रेस्टॉरेंट अपनी तरह का पहला रेस्टॉरेंट है, जिसे दिल्ली के बाद देश के अन्य बड़े स्टेशनों पर भी खोले जाने की योजना है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक कोच में लगभग 90 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. इन रेस्टोरेंट्स में वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना परोसा जाएगा.