(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kapil Mishra को नहीं है Delhi वालों की चिंता! अगर है, तो उनका ये ट्वीट क्या कहता है?
Kapil Mishra Delhi: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं. लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं.
Delhi News: एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली करीब एक पखवाड़े से गंभीर स्तर पर वायु प्रदूषण की चपेट में है. बारिश की वजह से शुक्रवार और शनिवार को इससे लोगों का राहत मिली, लेकिन दीपावली के दिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर रोक के बावजूद जमकर आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का हाल फिर पहले वाला हो गया है. बशर्ते कि पहले से ज्यादा खराब हो गया. दिल्ली के इस स्थिति के लिए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लिया है.
इस बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) का एक ट्वीट चौंकाने वाला है. उन्होंने बैन को गंभीरता से न लेने वालों को पक्ष में अपने एक पोस्ट एक्स में लिखा है कि आप पर गर्व है दिल्ली. ये प्रतिरोध की आवाजें हैं. आजादी और लोकतंत्र की आवाजे हैं. लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं. हैप्पी दिवाली
दिल्ली के सीएम पर साधा निशाना
उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट एक्स में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि चोरों वाली दिवाली. परिवार के नाम पर अपने अपराधों को छिपाने की बेशर्म कोशिश. दिल्ली के ना जाने कितने परिवार आज दिवाली नहीं मना पा रहे है. हजारों मार्शल बिना सैलरी के अंधेरे में अपने घर में बैठे हैं. 4000 महिला टीचर्स को चार महीने से वेतन नहीं मिली. चोरों के गैंग को बस एक-दूसरे की दिवाली की चिंता है.
Delhi के CM ने कही थी ये बात
कपिल मिश्रा का यह बयान उस समय आया है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम को यानी दिवाली के दिन पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी और आप सांसद संजय सिंह जी के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की खुशियां बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चाहे वक्त कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं, एकसाथ हैं. हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी.