इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करने के लिए इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – isro.gov.in


वैकेंसी डिटेल –


आपकी जानकारी के लिए बता दें ये भर्तियां ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी.


इसरो के जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें.


आयु सीमा और आवेदन शुल्क –


इसरो के जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 20 नवंबर 2021 से होगी.


कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या चालान के माध्यम से जमा की जा सकती है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 260 रुपए है.


अन्य जानकारियां –


इसरो के जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों पर सेलेक्शन क्वालीफाइंग एग्जाम में कैंडिडेट के परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. क्वालीफाइंग एग्जाम में कैंडिडेट के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.


ये परीक्षा दो भागों मं होगी. पार्ट ऐ ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और पार्ट बी डिस्क्रिप्टिव टाइप. लिखित परीक्षा के अलावा स्किल टेस्ट भी होगा. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही चुनाव होगा.


यह भी पढ़ें:


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात 


Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहना, देखें उनका बिंदास अंदाज