Money Laundering Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडिस, 200 करोड़ की उगाही मामले से जुड़े तार
Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ₹200 करोड़ के उगाही मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नोटिस जारी किया था.
Delhi News: बॉलीवुड अभिनेत्री और तिहाड़ जेल में बंद महाठग से करीबी का रिश्ता रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. उन्हें महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के ₹200 करोड़ के उगाही मामले (Money Laundering Case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने कुछ दिनों पहले इस ठगी के मामले में पेश होने का आदेश जारी किया था.
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में नाम आया था. तभी वो जांच एजेंसियों रडार पर हैं. इससे पहले भी वह धन शोधन में पटियाला हाउस कोर्ट में कई बार पेश हो चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल है. ठग सुकेश चंद्रशेखर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को महंगे तोहफे देने के लिए जाना जाता है. ठगी और एक्सटॉर्शन के एक मामले में सुकेश चंद्रशेखर को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सुकेश पर रसूखदार लोगों से ठगी करने का भी आरोप है. इस समय सुकेश तिहाड़ जेल में है. वह समय-समय पर आप नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की वजह से सुर्खियों में रहता है.
इस वजह से भी सुर्खियों में हैं जैकलीन
तीन दिन पहले ही जैकलीन फर्नांडिस देश की अर्थिक राजधानी मुंबई में आलीशान घर खरीदने को लेकर भी सुर्खियों में आई थीं. उनके इस घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर अभिनेता सलमान खान का भी अपार्टमेंट है. शाहरुख खान का भी घर आसपास ही है. सुकेश के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम आने से वह कई हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं.