(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के जाफराबाद में युवक की हत्या, महिला मित्र के परिवार पर लगा आरोप, पिता फरार
Delhi Murder Case: इस वारदात के बाद से लड़की का आरोपी पिता फरार है. पुलिस उनका पता लगाने में जुट गई है. युवक की लड़की से दो साल से दोस्ती थी. लड़की के परिवार को एतराज था.
Jafrabad Murder Case: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार (17 जुलाई) को इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान सलमान (25) के तौर पर हुई है. सलमान की एक लड़की के साथ दोस्ती थी, जिसका विरोध लड़की के परिवार वाले करते थे. लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लग रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार को करीब 5.15 PM पर जानकारी मिली की जाफराबाद में कल्याण सिनेमा के पास गली नंबर दो में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचना सलमान के तौर पर हुई तो गली नंबर सात ब्रह्मपुरी का रहने वाला था.
मृतक की छाती और गर्दन पर घाव
मृतक की गर्दन और छाती पर चाकू के घाव थे. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि सलमान की एक लड़की से पिछले दो साल से दोस्ती थी. लड़की के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे.
Delhi Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में फिर से उछाल, जानें दिल्ली में क्या रहा रेट
पिता ने कइयों के साथ मिलकर किया हमला
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता मंजूर ने अपने भाइयों मोहसिन और अज्ञात (नाबालिग) के साथ मिलकर सलमान पर उस समय हमला किया, जब वह गली नंबर 2 में मोटर साइकिल पर सवार था. हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. मंजूर और उसके बेटे फरार हैं. उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
दिल्ली में 15 पिस्तौल बरामद
उधर, दिल्ली में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनकी वे यहां आपूर्ति करने वाले थे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के धौलपुर के निवासियों प्रशांत मीणा (21) और कमल मीणा (27) तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी गगन सारस्वत (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से 18 मैग्जीन के साथ नौ अर्द्धस्वचालित पिस्तौल और छह अन्य पिस्तौल बरामद की गई हैं.