दिल्ली कांग्रेस की टीम में सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर का नाम, अमित मालवीय बोले- क्या पंजाब सुन रहा है?
गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर का भी नाम शामिल है. इसको लेकर अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) की नई कार्यकारिणी के गठन पर विवाद हो गया है. दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस की दिल्ली इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) का भी नाम शामिल है. टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगो के सिलसिले में सामने आया था. जगदीश टाइटलर पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने 1984 में लोगों को सिख विरोधी दंगो के दौरान भड़काया था. अब बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस पर निशाना साध दिया है.
अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, "सोनिया गांधी ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 37 स्थायी आमंत्रित सदस्यों में से एक के रूप में नियुक्त किया है, जो कांग्रेस प्रायोजित 1984 के सिख नरसंहार के आरोपी हैं. सिखों की जान कांग्रेस पार्टी के लिए मायने नहीं रखती? क्या पंजाब सुन रहा है?"
बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को दिल्ली इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया. केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कार्यकारिणी समिति में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और उपाध्यक्षों के अलावा, सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद, अल्का लांबा, डॉ नरेश कुमार, अली महेदी, राजीव जोसेफ व अन्य शामिल हैं.
कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में पूर्व प्रदेश प्रमुख जेपी अग्रवाल, अजय माकन, जनार्दन द्विवेदी, अरविंदर सिंह लवली, सुभाष चोपड़ा, कपिल सिब्बल, कृष्णा तीरथ, परवेज़ हाशमी, डॉ उदित राज, संदीप दीक्षित, कीर्ति आजाद, हारुन यूसुफ, किरण वालिया, जगदीश टाइटलर समेत अन्य शामिल हैं.
वहीं कार्यकारिणी में 71 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं जिनमें वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन के साथ-साथ रागिनी नायक, शर्मिष्ठा मुखर्जी और विजेंद्र सिंह शामिल हैं. पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज को दिल्ली कांग्रेस के संचार विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसमें परवेज आलम और अनुज अत्रे सह-अध्यक्ष होंगे जबकि हरदीप माथुर और भूपेश यादव विभाग के समन्वयक होंगे.
विभाग में सात वरिष्ठ प्रवक्ता होंगे, जिनमें हारुन यूसुफ, हरिशंकर गुप्ता, अल्का लांबा, मुकेश गोयल, आदर्श शास्त्री, जगजीवन शर्मा और डॉ नरेश कुमार शामिल हैं. ओनिका महरोत्रा, सुनील कुमार, अनुज अत्रे, लोकेंद्र चौधरी और विक्रम लोहिया प्रवक्ता होंगे. राजेश गर्ग को बूथ प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नरेंद्र नाथ और मतीन अहमद इसके उपाध्यक्ष होंगे तथा इसमें सात सदस्य होंगे. बयान के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस के डॉक्टर प्रकोष्ठ का प्रमुख प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया है.
Punjab News: डैमेज कंट्रोल में जुटी Congress, नाराज नेताओं को मनाने के लिए बनाया जा रहा है प्लान
Amit Shah से नहीं मिल पाए Amarinder Singh, मुलाकात नहीं होने की वजह आई सामने