BJP-AAP Attacks On Congress: कांग्रेस ने दिल्ली (Delhi) से जुड़ी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और पार्टी महासचिव प्रियंका (Priyanka Gandhi) गांधी के नाम शामिल हैं. इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) का नाम शामिल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. जगदीश टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों (Sikh Riots) की जांच समिति की रिपोर्ट में शामिल है. इस पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आप (AAP) ने हमला बोला है.


जगदीश टाइटलर के नाम को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "कांग्रेस का यह कदम दिखाता है कि उसके नेता राहुल गांधी, जिन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान की बात की थी, वास्तव में नफरत की दुकान खोल रहे हैं."


'सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़'


इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, "कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अपनी 61 सदस्यों की सूची में 1984 के सिख नरसंहार के मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर को जगह देकर एक बार फिर से सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी और पूरे गांधी परिवार को बार-बार सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में आनंद आता है."


राघव चड्ढा ने भी बोला हमला


वहीं डेलीगेट की सूची में जगदीश टाइटलर का नाम शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने भी हमला बोला है. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "जगदीश टाइटलर को AICC की लिस्ट में रखकर ये साफ संदेश दे दिया है कि वह सिखों के प्रति कितनी असंवेदनशील है. कांग्रेस इस तरह सिखों के प्रति निर्लज्जता का प्रदर्शन करती रहेगी. मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस के डीएनए में सिखों के लिए एक पैथोलॉजिकल नापसंदगी है."


लिस्ट में इनका भी नाम


आपको बता दें कि दिल्ली से एआईसीसी के कुल 36 निर्वाचित सदस्य और 25 सहयोजित (को-ऑप्टेड) सदस्य हैं. लिस्ट में मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में 22-23 फरवरी को इन इलाकों में बंद रहेगा वाटर सप्लाई, इस नंबर पर करें कॉल