Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के चौथे दिन भी पुलिस अलर्ट पर है. इलाके में लगातार छापेमारी करते हुए गिरफ्तारियां की जा रही है अब तक इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इलाके में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है जो स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं, बीते शनिवार शाम को इलाके में जिस जगह पर हिंसा हुई थी उस जगह को बैरिकेट्स कर दिया गया है वहां पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है, दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स वहां तैनात की गई है. जो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हालात सामान्य रहे.
इसके साथ ही पुलिस लगातार इलाके में शांति मार्च निकाल रही है स्थानीय अमन कमेटी के साथ भी बैठकें की जा रही हैं, इतना ही नहीं इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है कि कहीं पर पत्थर या हथियार इकट्ठे तो नहीं किए जा रहे हैं इसके साथ ही इलाकों में मार्च निकालते हुए भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है जिसका नाम सोनू शेख बताया जा रहा है यह आरोपी वही है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें एक शक्स नीले रंग का कुर्ता पहने हुए फायरिंग करता दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान इमाम उर्फ सोनू यूनुस पुत्र शेख हामिद के रूप मे हुई है, यह आरोपी जहांगीरपुरी सी ब्लॉक 555 का ही रहने वाला है, जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है वीडियो में यही शख्स है जो नीले कुर्ते में गोली चलाते हुए दिख रहा है.
आरोपी ने किया ये बड़ा खुलासा
पुलिस की ओर से इस मामले में जो भी फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं उन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है और उसी के आधार पर आरोपी सोनू शेख को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपी को सोमवार को उत्तर पश्चिमी जिले के मंगल बाजार रोड से पकड़ा है उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है आरोपी सोनू ने पुलिस गिरफ्तारी के दौरान खुलासा किया है कि उसने 16 अप्रैल की घटना के दौरान कुशल चौक के पास अपनी पिस्तौल से फायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें :-
Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम मानसून को लेकर तैयार, जलभराव की समस्या से बचने के लिए ये है प्लान