Jahangirpuri Riots Chargesheet: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवी पर्व के दिन हुई हिंसा हुई थी. जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा हो गई थी, अब इस मामले में आज यानी गुरुवार का दिन अहम है. दरअसल दिल्ली पुलिस कोर्ट में हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की सैकड़ों पेज की चार्जशीट में कई लोग आरोपी बनाए गए हैं.


चार्जशीट फाइल करने की तैयारी पूरी 
वहीं सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में चार्जशीट फाइल करने की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस हिंसा मामले में 3 नाबालिग समेत 38 गिरफ्तार आरोपियों के नाम चार्जशीट में शामिल करेगी. हिंसा के मुख्य आरोपियों में तबरेज अंसारी, मोहम्मद अंसार और शेख इसफिल के नाम शामिल हैं. बता दें कि तबरेज अंसारी और मोहम्मद अंसार पर हिंसा भड़काने का आरोप है. तो वहीं शेख इसफिल के घर की छत से शोभा यात्रा पर पत्थर फेंके गए थे.


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें- आज कैसा रहने वाला है मौसम


29 अप्रैल को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को रामनवमी के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की गई थी. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. साजिश पहले ही रच ली गई थी और पूरी योजना के तहत आरोपितों ने घरों की छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें रखी थी. इसके बाद इशारा मिलते ही जमकर पथराव किया गया.


Delhi News: नए एकेडमिक सेशन में DTC ने स्कूलों को बस उपलब्ध कराना बंद किया, जानें- क्या है वजह?