दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंदिर में पथराव, दो गुटों में झड़प का CCTV आया सामने, पुलिस ने क्या बताया?
Jahangirpuri Mandir News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी में पथराव की घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है. बच्चों दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं.
Delhi Jahangirpuri Stone Pelting: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में पथराव की घटना सामने आई है. दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि मंदिर परिसर में पथराव हो रहा है. वहीं, कुछ लोग वहां से बचते हुए नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर में मौजूद लोग भी बाहर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्चों के दो गुटों में विवाद की वजह से ये घटना हुई है. दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं. उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंदिर परिसर में पथराव का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस के मुताबिक एक ही समुदाय के बच्चों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद एक गुट मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया. pic.twitter.com/PuDrGwrdS5
— HasNain (@HassuNain) November 5, 2024
अलर्ट मोड में पुलिस
इस झगड़े के बीच एक गुट के बच्चे मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया. पुलिस इस मामले में कानूनी एक्शन ले रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार पत्थरबाजी की असली वजह क्या थी? फिलहाल, पुलिस ने घटना से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. थाना पुलिस को अलर्ट में रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.
15 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी. उस समय पथराव की घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास हुई थी. उग्र लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पथराव रोकने के लिए मौके पर पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने बाद में सख्त कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था. उसके बाद जून 2022 में भी जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं.
दिल्ली वालों का प्रदूषण से बुरा बेहाल, मुंडका, आनंद विहार सहित इन इलाकों में AQI 400 के पार