Jahangirpuri में भी चलेगा बुल्डोजर! NDMC ने अतिक्रमण हटाने के लिए चिट्ठी लिखकर मांगे 400 पुलिसकर्मी
Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है, जहां हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी.
![Jahangirpuri में भी चलेगा बुल्डोजर! NDMC ने अतिक्रमण हटाने के लिए चिट्ठी लिखकर मांगे 400 पुलिसकर्मी Jahangirpuri Violence BJP-ruled NDMC to conduct two-day anti-encroachment drive in Jahangirpuri Jahangirpuri में भी चलेगा बुल्डोजर! NDMC ने अतिक्रमण हटाने के लिए चिट्ठी लिखकर मांगे 400 पुलिसकर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/1c4ac736c20358bd424b7b4276a19f94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jahangirpuri News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है. इसी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी. NDMC ने अभियान के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती करने को कहा है.
इस बीच, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को NDMC के महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में 'दंगाइयों' के अवैध निर्माणों का पता लगाकर इन्हें बुल्डोजर से ध्वस्त करने को कहा है. इस पत्र की प्रति निगम के आयुक्त को भी भेजी गई है.
उत्तरी दिल्ली के मेयर ने कही यह बात
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को कहा कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस की तैनाती का अनुरोध किया गया है. राजा इकबाल सिंह ने कहा, "जहांगीरपुरी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण को उत्तरी एमसीडी द्वारा हटाया जाएगा ... इलाके में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हमने पुलिस बल (तैनाती) की भी मांग की है."
NDMC सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, 'आप (पुलिस) से 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है.'
23 लोग गिरफ्तार
जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. NDMC ने उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण-रोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)