Jahangirpuri Violence: कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी बोले- आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली को शांत नहीं देखना चाहती
दिल्ली के जहांगीरपुरी में नॉर्थ एमसीडी की ओर से अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई बुधवार को सुबह 10:00 बजे से ही एमसीडी के आदेश के बाद करीब 10-12 बुलडोजर जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे.
![Jahangirpuri Violence: कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी बोले- आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली को शांत नहीं देखना चाहती Jahangirpuri Violence Congress President Anil Kumar Chaudhary said – Aam Aadmi Party and BJP do not want to see Delhi calm ANN Jahangirpuri Violence: कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी बोले- आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली को शांत नहीं देखना चाहती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/c323e7a47fe6fcc2bedf3fa1014cffd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jahangirpuri Violence: दिल्ली(Delhi) के जहांगीरपुरी(Jahangirpuri) में नॉर्थ एमसीडी(MCD) की ओर से अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई. बुधवार को सुबह 10:00 बजे से ही एमसीडी के आदेश के बाद करीब 10-12 बुलडोजर जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे. और इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया. हालांकि यह काम पूरा होने से पहले ही सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की ओर से इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 10:45 पर ही जहांगीरपुरी में किए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद एमसीडी अधिकारियों की ओर से जो कार्रवाई करवाई जा रही थी. उस पर फिलहाल के लिए रोक लगवा दी गई. मौके पर पहुंचे सभी बुलडोजर को वापस भिजवा दिया गया.
जहांगिरपुरी मामले पर गरमाई सियासत
जहांगीरपुरी इलाके में अचानक की गई कार्रवाई को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. जहां बीजेपी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल अवैध अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई है. जिस पर नॉर्थ एमसीडी ने एक्शन लिया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पिछले हफ्ते हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच में भड़की हिंसा के बाद की गई कार्रवाई सरासर सोची समझी साजिश है. लोगों को परेशान करने के लिए बीजेपी की ओर से ही कार्रवाई करवाई गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है. लोगों के बीच में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. डीपीसीसी के अध्यक्ष ने कहा क्या एमसीडी को बीजेपी चला रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता क्या एमसीडी कोई आदेश दे सकते हैं. जहां पहले से ही संवेदनशील स्थिति बनी हुई है. भारी सुरक्षा बल तैनात हैं उसी बीच एमसीडी की यह कार्रवाई कहां तक सही है.
कांग्रेस का आरोप APP और BJP दिल्ली में फैला रहे अशांति का माहौल
अनिल कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि पहले तो बीजेपी और आम आदमी के लोगों की तरफ से जहांगीरपुरी इलाके में दंगे हिंसा करवाई गई. और उसके बाद अब बीजेपी वहां बुलडोजर भेजकर अवैध अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बांटने का नफरत की राजनीति करने का काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया कि उन्होंने रहते वक्त पर इस कार्रवाई पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दिल्ली को शांत नहीं देखना चाहती. इसीलिए नए नए विवाद लेकर सामने आती हैं. पहले जहांगीरपुरी में हिंसा भड़का गई. और उसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर इस तरीके से लोगों को परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-
Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ती जा रही कोविड की रफ्तार, 70 दिन बाद कोरोना के केस एक हजार के पार
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहना है कि जो लोग दंगाइयों के साथ खड़े हैं , जो उन्हें बचाने के लिए कोर्ट गए हैं उन्हे सभी देख रहे हैं , ये आप और कांग्रेस के लोग हैं , आप के विधायक कहते हैं की रमजान के महीने में ये कार्रवाई क्यों हो रही हैं? मैं उनसे कहना चाहता हूं की रमजान के महीने में क्या पुलिस पर पत्थर बरसाना उचित हैं, आम आदमी पार्टी दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंगिया को बसाने का काम कर रही है, जो लोग सड़क को घेरे बैठे हैं, सड़क पर ही अवैध निर्माण किया हुआ है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)