Jahangirpuri News: चूड़ी की फैक्ट्री में कर रहे थे मजदूरी, दिल्ली महिला आयोग ने पांच नाबालिगों को किया रेस्क्यू
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक चूड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में बाल मजदूरी करते पांच नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया है.
![Jahangirpuri News: चूड़ी की फैक्ट्री में कर रहे थे मजदूरी, दिल्ली महिला आयोग ने पांच नाबालिगों को किया रेस्क्यू Jahangirpuri Wages were doing in bangle factory Delhi Women Commission rescued five minors ann Jahangirpuri News: चूड़ी की फैक्ट्री में कर रहे थे मजदूरी, दिल्ली महिला आयोग ने पांच नाबालिगों को किया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/fb90ea2c70e44caf63ea374b11bee735_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jahangirpuri News: दिल्ली महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक चूड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में बाल मजदूरी करते पांच नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया है. 02 मई को, आयोग को 181 महिला हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति ने सूचना दी, जिसमें उसने बताया कि जहांगीरपूरी इलाके में एक चूड़ी बनाने की फैक्ट्री है जिसका मालिक 5 नाबालिग लड़कों से बाल श्रम करवा रहा था, और उन बच्चों के साथ बदसलूकी करता था एवं उनको बेरहमी से मारता पीटता था.
सूचना मिलने के तुरंत बाद ही आयोग की एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और 5 नाबालिग लड़कों को वहा से मुक्त करवाया, आयोग द्वारा रेस्क्यू किए गए पांच बच्चों में से दो की उम्र 8 साल, एक की 10 साल और बाकी दो की उम्र 13 साल है. रेस्क्यू के बाद बच्चों ने आयोग को बताया है कि वे बिहार के रहने वाले हैं और घर में आर्थिक तंगी होने के कारण काम करने हेतु दिल्ली आए थे. लड़कों को एक चूड़ी बनाने की फैक्ट्री में काम पर रखा गया था, जहाँ फैक्ट्री मलिक द्वारा उनके साथ दुर्व्यहार किया जाता था, और कई बार बेरहमी से पीटा भी जाता था. उन्होंने आगे ये भी बताया कि मालिक ने उन्हें चूड़ियां बनाने के लिए प्रति माह 4000 रुपये देने का वादा किया था मगर अभी तक उन्हे कुछ भी राशि नही मिली है.
स्वाति मालीवाल ने दी ये जानकारी
इतना ही नहीं आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने बताया कि इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया है और मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है, मालीवाल ने कहा,"यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में सैकड़ों बच्चों का बचपन गरीबी के कारण कुर्बान हो जाता है, ये बेहद दुःख की बात है कि स्कूल जाने और खेलने कूदने की उम्र में इन बच्चों को काम करने के लिए मजबूर किया गया और बेरहमी से पीटा गया, मैं उस व्यक्ति की आभारी हूं, जिन्होंने कॉल कर आयोग को मामले की सूचना दी और बच्चों को बचाने में आयोग की मदद की, हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. नियोक्ता और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, इन बच्चों का बाल कल्याण समिति (CWC) द्वारा उचित पुनर्वास किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए हटाया जा रहा है दिल्ली का स्कूल, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)