Delhi News: बवाना से आम के विधायक जय भगवान पर मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार (6 नवंबर) को शाहबाद डेयरी की मीट शॉप पर एमसीडी के अधिकरी इंस्पेक्शन करने गए थे. तभी शॉप के मालिक ने आम आदमी के विधायक जय भगवान को बुला लिया.
आरोपी है कि विधायक ने एमसीडी अधिकारियों को काम करने से रोका और एमसीडी अधिकारियों से बदसलूकी भी की. यहां तक की विधायक 15 किलो मटन अपने साथ लेकर अपनी गाड़ी से निकल गए.
बीएनएस की इन धाराओं में केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने एमसीडी अधिकारी की शिकायत के आधार पर भातीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221/132/352/351(2)/325/3(5)/190/191(2)/121(1) और प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बीजेपी ने साधा निशाना
अब इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आप के विधायक कानून को अपने हाथ में लेने के आदी है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "बवाना विधानसभा में अवैध बूचड़खाने की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात एमसीडी अधिकारियों के साथ मारपीट और हमले के मामले में आप विधायक जय भगवान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कानून को अपने हाथों में लेने के आदी गुंडों का समूह है. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अपने दोषी विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो आए दिन अप्रत्याशित घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं."
ये पहली बार नहीं है जब आप विधायक जय भगवान सुर्खियों में आ गए हैं. जुलाई में बीजेपी ने आप विधायक का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि जब जनता उनके पास पानी की शिकायत लेकर गई तो उन्होंने धमकाया.
'HC ने यमुना में स्वच्छ जल देने के दावों की खोली पोल', छठ पूजा की अनुमति नहीं मिलने पर बोली BJP