Bharat Jodo Yatra Punjab: पंजाब (Punjab) के जालंधर से लोकसभा सासंद रहे संतोष सिंह चौधरी के निधन से कुछ देर पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बगैर बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) चुनाव जीते या हारे, पार्टी का संघर्ष विरोधी विचारधारा के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, इसलिए हम विधटनकारी विरोधी विचारधारा के खिलाफ रुकेंगे नहीं, बल्कि उसे सियासी मात देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. 


यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को पंजाब में भी लोगों ने उत्साहपूर्ण तरीके से स्वागत किया है...उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधाराओं की है. यह लड़ाई लंबी चलेगी. चुनाव आएंगे, हम जीतेंगे या हारेंगे, उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. सिर्फ चुनाव को केंद्र में रखकर राजनीति नहीं चल सकती, विचारधारा भी जरूरी है. 


पार्टी सांसद के निधन पर जताया दुख 
इसके अलावा, जयराम रमेश ने शनिवार को पार्टी के सांसद संतोष सिंह चौधरी के निधन की सूचना पब्लिक डोमेन में आने के बाद अपने ट्विट में लिखा है कि आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. यात्रा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे जो जल्द ही साझा किए जाएंगे.


विवाद का समाधान संगठन के लिए होगा फायदेमंद 
एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की 16 जनवरी से प्रदेश में सभाओं और जनसंपर्क की शुरुआत करने की घोषणा पर कहा कि वहां का ऐसा समाधान ढूंढा जाएगा, जो संगठन के लिए फायदेमंद होगा और पार्टी को मजबूत करेगा. कांग्रेस अध्‍यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और कई नेता कुछ हल ढूंढने में लगे हुए हैं. राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जो एकता, अनुशासन और एकजुटता हमें देखने को मिली है, उससे मुझे विश्‍वास है कि कोई न कोई रास्‍ता निकाला जाएगा, जो संगठन के लिए फायदेमंद होगा. 


यह भी पढ़ें:  Punjab: फिल्लौर में दिल का दौरा पड़ने के बाद कांग्रेस सांसद सतोख सिंह का निधन, रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा