कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी, जयराम ठाकुर बोले - 'व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार कर रही भद्दा मजाक'
HP News: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि सुक्खू की सरकार चीफ पार्लियामंट्री सेकेटरी का खर्च निकालने के लिए 3000 करोड़ का कर्ज लेने पर उतारू है.
![कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी, जयराम ठाकुर बोले - 'व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार कर रही भद्दा मजाक' Jairam Thakur attack on Sukhvinder Singh Sukhu government said Congress playing cruel joke with public name of system change ann कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी, जयराम ठाकुर बोले - 'व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार कर रही भद्दा मजाक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/1008e79a873489ab18afcd9a0bdc4b9f1673248503423369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur ) ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री (Sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है, लेकिन इस नाम पर जनता के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साथ छह चीफ पार्लियामेंर्टी सेक्रेट्री (CPS) बनाकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला काम किया है. अब उसी का खर्च वहन करने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने पर उतारू है.
जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस सरकार की इस नीति का प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होगा. कांग्रेस सरकार बार-बार व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रही है. क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है?
सीपीएस का खर्च निकालने के लिए कर्ज
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए लगातार कर्ज को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला साधती रही, लेकिन अब कांग्रेस सरकार खुद तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह कर्ज सीपीएस बनाने के लिए ही लिया जा रहा है. उन्होंने सीपीएस को मिलने वाली सुविधा से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ पर अपनी बात कही.
बदले की भावना से कर रही है काम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए डीजल पर वैट घटाया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश की आम जनता की जेब पर बोझ डालने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सैकड़ों संस्थान बंद कर दिए. इससे साफ पता लगता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: कैबिनेट विस्तार के बाद बोले CM सुक्खू- 'पूरा करेंगे जनता से किए सभी वादे, OPS पर कही ये बात'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)