Delhi Crime News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर (Jaitpur) इलाके में एक 24 वर्षीय य़ुवती पूजा यादव की शुक्रवार रात उसके घर के अंदर घुसकर हत्या कर दी गई. इस महिला को उसके भाई और मां के सामने गोली मार दी गई. पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी रॉकी के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि रॉकी ने पूजा को चार गोलियां मारी थीं जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि रॉकी का बड़ा भाई कृष्ण प्रधान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जिसका कथित रूप से पूजा यादव के साथ अवैध संबंध था जिससे उसे आपत्ति थी. इस वजह से उसने पूजा की हत्या करने का फैसला किया. रॉकी ने पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा भाई शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. पूजा के साथ अवैध संबंध के कारण उसकी भाभी और मां का अक्सर भाई के साथ झगड़ा होता है. इस वजह से उसने पूजा की हत्या कर दी.
परिवार के आपत्ति जताने पर पूजा ने छोड़ दी थी नौकरी
पूजा फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में प्रधान के ऑफिस पर काम करती थी और जैतपुर एक्सटेंशन की एकता विहार में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी. पूजा यादव ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया था और सात महीने पहले प्रधान के परिवार के सदस्यों द्वारा उसके रिश्ते पर आपत्ति जताने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी.
बच्चों के साथ खेल रही थी तभी चला दी गोलियां
उधर, पूजा के छोटे भाई मनोज ने कहा, ''उसकी बहन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी और इसी दौरान हमलावर मोटरसाइकिल पर आया. मैं और मां घर के अंदर थे. जैसे ही पूजा घर में घुसी तो हमलावर ने उसपर गोली चला दी.'' भाई ने हमलावर का पीछा भी किया लेकिन उसने उसपर भी बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल भाग गया.
पुलिस ने रॉकी को ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस को इंजन नंबर की मदद से पता चला कि इसका मालिक नरेंदर है और उसने शुक्रवार को रॉकी को मोटरसाइकिल दी थी. पुलिस ने फरीदाबाद में रॉकी के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूजा अविवाहित थी. उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं और छोटा भाई नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली की महिलाएं इस मामले में पुरुषों से निकलीं आगे, आप भी ऑनलाइन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन