Delhi: दिल्ली के जैतपुर में लिफ्ट गिरने से शख्स की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा नाबालिग बेटा
Jaitpur Lift Accident: पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी अस्पताल से आए एक फोन कॉल से मिली. घायल स्थिति में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन भर्ती होने के पांच घंटे के भीतर उसने दम तोड़ दिया.
Delhi News: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार को एक बिल्डिंग में दर्दनाक हादसा हो गया. बिल्डिंग के भीतर लिफ्ट गिरने से 44 साल के एक शख्स की मौत हो गई और उसका नाबालिग बेटा घायल हो गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इस हादसे में शख्स घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जैतपुर एक्टेशन पार्ट-2 की घटना
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''पुलिस को घटना की जानकारी जसोला विहार में स्थित अपोलो अस्पताल से मिली थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि जैतपुर एक्सटेंशन भाग-दो के समसुल रोड निवासी नवाब शाह को लिफ्ट गिरने के कारण चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया .''
अचनाक खराबी के चलते हुई दुर्घटना!
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि लिफ्ट क्षतिग्रस्त थी और ऐसा लग रहा था कि दुर्घटना इसमें अचानक खराबी के कारण हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल शाह के बेटे फरहान (सात) को भी मामूली चोट आई है.
अस्पताल में भर्ती होने के पांच घंटे के भीतर मौत
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के पांच घंटे के बाद शाह की मौत हो गई. वह बिल्डर का काम करता था और पिछले एक साल से जैतपुर में रह रहा था. पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-287, 337 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में, धारा 304ए को भी इसमें जोड़ा गया.
गौरतलब है कि बिल्डिंग्स में लिफ्ट का इस्तेमाल आम बात है. बड़े शहरों में इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन कई बार लोगों का काम आसान बनाने वाला यही लिफ्ट उनकी जान का दुश्मन भी बन जाता है. ऐसे में नियमित रूप से ये चेक करते रहना चाहिए कि लिफ्ट में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. इस तरह से किसी अनहोनी से बचा जा सकता है.
AAP विधायक नरेश बालियान बोले- 'अगर लक्ष्मी-गणेश से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं'