JMI Free Residential Coaching Registration 2022 Last Date Extended: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University Free Coaching) द्वारा चलायी जाने वाली फ्री कोचिंग (JMI Free Coaching) के लिए रजिस्ट्रेशन (JMI RCA Registration Last Date) कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो जेएमआई (Jamia Milia Islamia) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (JMI Residential Coaching Academy) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जेएमआई (JMI Official Website) की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेएमआई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jmi.ac.in और jmicoe.in पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जून 2022 थी जिसे आगे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है.


प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा एडमिशन –
बता दें कि जेएमआई के रेजिडेंशियल कोचिंग (JMI Residential Coaching) में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. बाकी अर्हताओं के साथ ही जब वे प्रवेश परीक्षा भी पास कर लेते हैं उन्हें एडमिशन मिलता है. परीक्षा के लिए इस बार इन शहरों को चुना गया है.


इस तारीख पर इन केंद्रों पर होगी परीक्षा –
दिल्‍ली, श्रीनगर, जम्‍मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बंगलुरू और मल्‍लपुरम (केरल) में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 02 जुलाई 2022. जो कैंडिडेट्स इच्छुक हों और अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों वे अब कर सकते हैं.


इस बार की टॉपर हैं जामिया से –
जेएमआई की फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग को यूपीएससी के लिए बेहद लोकप्रिय माना जाता है. यही नहीं इस बार की यूपीएससी टॉपर श्रुति ने जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग से ही तैयारी की थी. बड़ी संख्या में हर साल स्टूडेंट्स यहां तैयारी करने आते हैं.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI