JMI Schools Admission 2022 Online Registration Begins: जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूलों (JMI Schools Admission 2022) में (JMI School Admission Registration 2022) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (JMI Online Registration) शुरू हो गई है. वे स्टूडेंट्स जो जेएमआई के विभिन्न स्कूलों (JMI Schools) में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jmicoe.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 15 अप्रैल दिन शुक्रवार से शुरू हो गई है.
इन स्कूलों के लिए कर सकते हैं अप्लाई –
जामिया के इन स्कूलों (Jamia School Admission 2022-23) में प्राइमरी और सेकेंडरी क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है - जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एस / एफ), (जिसमें प्राइमरी सेक्शन भी शामिल है), जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एस / एफ) और मुशीर फातमा नर्सरी स्कूल.
ये है लास्ट डेट –
जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 13 मई 2022 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए शुल्क देना होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
जामिया स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय ये दस्तावेज तैयार रखें – एप्लीकेंट का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या टेलीफोन बिल) और वैक्सीनेशन कार्ड की कॉपी.
अगर हायर क्लास में एडमिशन लेना चाह रहे हैं तो स्टूडेंट्स को रिपोर्ट कार्ड, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपियां लगानी होंगी.
यह भी पढ़ें: