Jamia Millia Islamia University News: दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिवाली समारोह के दौरान झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच यूनिवर्सिटी की छवि को खराब करने के प्रयास को गंभीरता से लेते हुए जामिया ने परिसर में दीपावली समारोह में बाधा डालने के लिए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.


जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया कि यह पता चला है कि 22 अक्टूबर, 2024 की शाम को यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से आयोजित दीपावली समारोह में बाधा डालने के लिए कुछ अज्ञात व्यक्ति परिसर में घुस आए थे. 


जामिया में दीपक जलाने का समारोह हुआ था आयोजित


जामिया के छात्रों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और दीपक जलाने का समारोह आयोजित किया था. यह कार्यक्रम सभी समुदायों और धर्मों के छात्रों की ओर से पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन बाहरी तत्वों ने यूनिवर्सिटी परिसर में प्रचलित सद्भाव को खत्म करने के मकसद से अनुचित नारेबाजी के रूप में बाधा डाला.


इसमें कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया जो अपने 104वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के करीब है, भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश में तीसरा शीर्ष रैंक वाला यूनिवर्सिटी है और नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल से इसे हाईएस्ट ग्रेड A++ प्राप्त है.


जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस से क्या कहा?


जामिया की ओर से आगे कहा गया, ''यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संस्थान को बदनाम करने के लिए कुछ क्षेत्रों में हो रहे प्रयासों को बहुत गंभीरता से लिया है. यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और शोध प्रदान करने में अग्रणी रहा है, बल्कि अपनी स्थापना के बाद से देश की संस्कृति को बढ़ावा देने में भी अग्रणी रहा है. 


यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह ऐसे सभी अज्ञात व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों की पहचान करे जिससे जरुरी दंडात्मक कार्रवाई की जा सके. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिवाली समारोह के लिए जमा हुए करीब आधा दर्जन छात्रों को बुधवार (23 अक्टूबर) को हिरासत में लिया.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर LG, CM और पर्यावरण मंत्री की बैठक, आर्टिफिशियल बारिश पर भी चर्चा