Delhi Crime News: दिल्ली में मामूली कहासुनी में पिता ने बेटे पर किया चाकू से हमला, दिल फटने से मौत
Jamia Nagar Murder Case: दिल्ली में मामूली बात को लेकर पिता और बेटे में विवाद हुआ. इसके बाद पिता अचानक ही रसोई में गया और वहां से चाकू लेकर आया, फिर बेटे के सीने पर वार कर दिया.
Delhi News: दिल्ली में जामिया नगर (Jamia Nagar) थाना इलाके में मामूली कहासुनी में एक पिता ने चाकू घोंप कर सौतेले बेटे की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता भूरा कुरैशी (75) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़ों को भी जब्त कर लिया है. वहीं उसके बेटे उस्मान (25) का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 10 बजे जामिया नागर थाने की पुलिस को सौतेले पिता की ओर से बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी पर तुरंत ही पुलिस जामिया नागर के बाटला स्थित जे-1, चौथी मंजिल, सेलिंग क्लब रोड मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने पाया कि फर्श पर काफी खून बिखरा पड़ा था. शिकायतकर्ता मोबिना (55) ने पुलिस को बताया कि उसके पति भूरा कुरैशी ने उसके बेटे उस्मान को चाकू मार दिया, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीसीआर की ओर से होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिलाई का काम करता था उस्मान
महिला ने बताया कि उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जबकि भूरा कुरैशी से एक बेटी (13) है. उस्मान भूरा कुरैशी का सौतेला बेटा है और सिलाई का काम करता था. उसके पति और बेटे उस्मान के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर उसका पति अचानक ही रसोई में गया और वहां से चाकू लेकर उसके सीने पर वार कर दिया. इस हमले में उस्मान का दिल फटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Doctor Suicide: सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर की खुदकुशी पर उठ रहे सवाल, चादर का फंदा बनाकर लगाई थी फांसी