(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: जामिया के शूटर रामभक्त गोपाल के नए वीडियो पर बवाल, बच्चों पर तानी बंदूक और गोरक्षा के नाम पर युवक को पीटा
दिल्ली के जामिया में गोली चलाने वाला शख्स रामभक्त गोपाल एक बार फिर से चर्चा में है. रामभक्त गोपाल ने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें कार में युवक बैठकर जा रहा है और बंदूक की नाल बाहर की तरफ की हुई है.
दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए के विरोध के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने वाला शख्स रामभक्त गोपाल एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में रामभक्त गोपाल ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो अपलोड़ किए हैं, इन वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. रामभक्त गोपाल ने इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट _rambhaktgopal_ से शेयर किया है.
शेयर किए गए इन वीडियो में कुछ गुंडे लाठी-डंडों के साथ एक युवक की पिटाई करते हुए अपहरण करते दिख रहे हैं. इस युवक को जबरन एचआर 70डी 4177 नंबर वाली एसयूवी गाड़ी में डाला जा रहा है. इसके साथ ही रामभक्त गोपाल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- गाय तस्कर को ले जाते हुए.
इसके साथ ही दूसरे वीडियो में हिंदी में गौ रक्षा दल मेवात रोड हरियाणा लिखा हुआ है, इस वीडियो में कार में बैठा एक युवक बंदूक की नाल बाहर करते हुए दिख रहा है. इसके साथ ही रास्ते में जो बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं वह उनकी तरफ बंदूक करके उन्हें धमकाता हुआ दिखा रहा हैं. वहीं बच्चे बंदूक को देख भागते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ बच्चे घर में अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इन दोनों वीडियो में यह साफ नहीं दिख रहा है कि रामभक्त गोपाल किसी वीडियो में है या नहीं. वहीं इस वीडियो को लेकर हरियाणा पुलिस के डीजी के पास शिकायत दर्ज की गई है और इसे अपलोड करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
Delhi News: 16 साल तक लड़की का जीवन जिया, अब 19 की उम्र में हो गया लड़का, जानिए क्या है वजह
बता दें कि रामभक्त गोपाल उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बाद खुद को गोडसे 2.0 कहता है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के बाद रामभक्त गोपाल 2020 से चर्चा में है. इस घटना के बाद रामभक्त गोपाल को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.