Jamia Milia Islamia Offline Classes To Resume From This Date: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) में ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने की तैयारी चल रही है. ताजा घोषणा के मुताबिक यहां 16 जुलाई 2022 से ऑफलाइन क्लासेस (JMI Offline Classes) शुरू हो जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने सभी डीन ऑफ फैकल्टीज (JMI Dean Of Faculties) को निर्देश दिए हैं कि क्लासेस शुरू होने से पहले क्लासरूम, लेबोरेट्रीज आदि का रखरखाव, मरम्मत, नवीनीकरण वगैरह का काम पूरा कर लें. इस बाबत आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें पहले साल के छात्रों को छोड़कर सभी के लिए क्लासेस शुरू होने की बात कही गई है.


क्या लिखा है नोटिस में -


इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि ‘जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने डीन ऑफ फैकल्टी की सिफारिश पर विश्वविद्यालय को 16 जुलाई, 2022 से पहले सेमेस्टर / वर्ष को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए ऑफ़लाइन मोड में फिर से खोलने की मंजूरी दी है.’


इनकी क्लासेस चल रही हैं ऑनलाइन –


पीटीआई कि रिपोर्ट के मुताबिक जामिया ने मार्च में पीजी लास्ट ईयर और यूजी लास्ट ईयर के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू की. पहले और दूसरे साल के स्नातक छात्र और पहले साल के स्नातकोत्तर छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. यानी कुल मिलकार किसी भी क्लास के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स अभी ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं. इनके लिए फिजिकल क्लासेस अभी शुरू नहीं हुई हैं.


इस तारीख से शुरू हुई थी क्लासेस –


पीजी लास्ट ईयर के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस 2 मार्च को फिर से शुरू हुई थी. अंतिम वर्ष के यूजी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस मार्च के मध्य में फिर से शुरू हुईं. हफते में तीन दिन कैंटीन भी खोली जा रही थी.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद


IIMC Admission 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI