Gatherings Not Allowed In Jamia: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में हाल ही में नोटिस जारी करके छात्रों को ये सूचना दी गई है कि कैम्पस को किसी भी प्रकार के ‘पॉलिटिकल एजेंडे’ के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसलिए यहां इस आशय की कोई भी मीटिंग या छात्रों की गैदरिंग की आज्ञा नहीं है. बिना एडमिनिस्ट्रेशन से पहले से आज्ञा लिए छात्र कैम्पस के किसी भी हिस्से में समूहों में एकत्रित नहीं हो सकते. ऐसा पाए जाने पर इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


क्या कहना है प्रशासन का –


इस बारे में जेएमआई प्रशासन का कहना है कि कुछ छात्र दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक हित के लिए इस तरह की गैदरिंग करते हैं. इनसे यहा पढ़ने वाले वे छात्र जो केवल पढ़ाई की दृष्टि से यहां आए हैं, उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनकी पढ़ाई में भी अवरोध उत्पन्न होता है.


क्या कहना है जेएमआई रजिस्ट्रार का –


इस बारे में जारी नोटिस में जेएमआई के रजिस्ट्रार नजीम जाफिरी ने कहा कि, ऐसा पाया गया है कि बहुत से छात्र जो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखते हैं, वे कैम्पस को अपने पॉलिटिकल एजेंडे के लिए इस्तेमाल करते हैं. आए दिन वे धरना, प्रदर्शन, बायकॉट कैम्पेन आदि चलाते हैं और अपने गलत और राजनीतिक इरादों के लिए कैम्पस का इस्तेमाल करते हैं.


इससे यहां के शांत वातावारण पर असर पड़ता है, पढ़ाई का माहौल बिगड़ता है और वे छात्र जो सच में अनुशासित रूप से केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते हैं, उन्हें भी समस्या होती है.


दोहराया गया है नियम –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी में मीटिंग, प्रोटेस्ट या गैदरिंग के लिए आज्ञा मांगने का नियम पहले भी था, इस नियम को वापस स्टूडेंट्स को याद दिलाने के लिए दोहराया जा रहा है. इसलिए नोटिस को री-इश्यू किया गया है. छात्रों को इन नियमों का अब ध्यान रखना होगा.


यह भी पढ़ें:


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकले 1033 पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई 


Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने लैब असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI