Jamiat Ulama E Hind: 'तुम्हारा पूर्वज मनु यानी आदम था', मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर दिल्ली में बवाल
Maulana Arshad Madani Statement: मौलाना अरशद मदनी ने हिंदू धर्म पर हमला बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी निशाने पर लिया.
Jamiat Ulama i Hind Session News: जमीअत उलमा ए हिंद अधिवेशन की ओर से दिल्ली में बुलाए गए अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madni) के बयान से बवाल मच गया है. अधिवेशन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने हिंदू धर्म पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'तुम्हारा पूर्वज मनु यानि आदम था'. वो यही पर नहीं रुके. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पर भी निशाना साधा है. साथ ही हिंदुओं से कहा कि तुम्हें अपने धर्म के बारे में सही ज्ञान नहीं है.
#WATCH मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी pic.twitter.com/TxiKNjVhMk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023">
जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे. तब मैंने कहा कि उन्हीं को तो हम हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इस धरती पर मनु यानी आदम को उतारा है, जिसकी पत्नी हव्वा है जिनको तुम हेमवती कहते हो. ये हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके पूर्वज हैं.
लोकेश मुनि ने मदनी के बयान पर एतराज जताया
जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने स्टेज पर खड़े होकर विरोध जताया. बयान से नाराज कई लोगों ने तुरंत ही मंच छोड़ दिया.
बता दें कि जमीअत उलमा ए हिंद अधिवेशन को आज तीसरा और आखिरी दिन है. अधिवेशन के दौरान जेयूएच के नेताओं ने दावा किया है कि अधिवेशन में देशभर से करीब 2 लाख लोग सम्मेलन में शामिल हुए हैं. अन्य वर्गों के धर्मगुरु भी कार्यक्रम में पहुंचे. जेयूएच अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी 34वें आम अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jamiat Ulama-i-Hind Session: 'नफरती बयानों से मुल्क की हो रही हवा खराब, इस पर लगे रोक', मौलाना अकील का दावा