जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए दिल्ली में भी हो रही वोटिंग, आखिर क्यों मिलती है कश्मीरी पंडितों को ये सुविधा?
Jammu Kashmir Elections 2024: राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद कारवानी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरियों के लिए 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने की व्यवस्था है.
![जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए दिल्ली में भी हो रही वोटिंग, आखिर क्यों मिलती है कश्मीरी पंडितों को ये सुविधा? Jammu and Kashmir elections 2024 why Kashmiri Pandits get Voting facility in Delhi too जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए दिल्ली में भी हो रही वोटिंग, आखिर क्यों मिलती है कश्मीरी पंडितों को ये सुविधा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/43248df721d0e5153cd162d26bf719d81726649285099645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह से दिल्ली के चार मतदातन केंद्रों पर भी वोटिंग जारी है. कश्मीरी पंडितों के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्रों पर विस्थापित कश्मीरी पंडित बढ़ चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं. पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा का भी सख्त पहरा है. वोटर्स और चुनाव कर्मचारियों के सिवाय अन्य किसी को मतदान केंद्र तक पहुंचने की इजाजत नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव में देशभर में रह रहे 35 हजार से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोट डाल रहे हैं. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कश्मीरी पंडितों को इन सीटों पर मतदान का अधिकार
विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद कारवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि, “कल पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं.”
दिल्ली में चार मतदान केंद्र पर वोटिंग
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे डॉ. कारवानी ने कहा कि जम्मू में 34,852 प्रवासी कश्मीरी मतदाता क्षेत्र के 19 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि उधमपुर और दिल्ली में 648 प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं ने उधमपुर के एक और दिल्ली के चार विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पंजीकरण कराया है.
डॉ. कारवानी ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं को 24 मतदान केंद्रों पर यह सुविधा मिलेगी. इनमें जम्मू के 19, उधमपुर का एक और दिल्ली के चार मतदान केंद्र शामिल हैं.”
छह कश्मीरी पंडित भी लड़ रहे चुनाव
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं. संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं. वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश: राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)