Kashmir News: घाटी में हमलों के बीच अमित शाह के साथ होगी जम्मू-कश्मीर सरकार की मीटिंग, ये अधिकारी होंगे शामिल
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर सरकार , नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का खाका पेश करेगी.
![Kashmir News: घाटी में हमलों के बीच अमित शाह के साथ होगी जम्मू-कश्मीर सरकार की मीटिंग, ये अधिकारी होंगे शामिल Jammu and Kashmir government will present security blueprint for minorities in meeting with Amit Shah Kashmir News: घाटी में हमलों के बीच अमित शाह के साथ होगी जम्मू-कश्मीर सरकार की मीटिंग, ये अधिकारी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/f34bdf320b787d70383552dc107e908b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) सरकार मंगलवार को नई दिल्ली(New Delhi) के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) के साथ बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का खाका पेश करेगी. सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यकों की हालिया हत्याओं के मद्देनजर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) करेंगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री इस मुद्दे पर अलग से चर्चा कर सकते हैं.
अल्पसंख्यकों की रक्षा की योजना को संशोधित करने की जरूरत
जम्मू-कश्मीर के एल-जी सिन्हा के अलावा, पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और विशेष महानिदेशक, सीआईडी, रश्मि रंजन स्वैन और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने किए उपायों का विवरण प्रस्तुत करेंगे. कश्मीर घाटी में हाल ही में लक्षित हत्याओं ने साबित कर दिया है कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की योजना को संशोधित करने की जरूरत है. अधिकारियों ने कहा, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित तहसील या जिला मुख्यालय में स्थानांतरित करने की योजना है.
विशेष प्रकोष्ठ का किया गया गठन
मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की शिकायतों को देखने के लिए सचिवालय में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है. प्रकोष्ठ सभी मुद्दों को हल करने के लिए जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ समन्वय करेगा और जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों के मुद्दों को देखने के लिए एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. नवंबर-दिसंबर 2021 में अन्य केंद्रीय पुलिस एजेंसियों के साथ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ समन्वित अभियानों की नकल की, जब अल्पसंख्यक और मजदूर ज्यादातर लोन वुल्फ हमलों में मारे गए थे.
यह भी पढ़े-
Delhi Water Crisis: आखिर कैसे जल संकट के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई राजधानी दिल्ली, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)