Jammu Terror Attack Case: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सीमा की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है. मणिपुर तो अभी भी जल रहा है. ये दावा करते थे कि 370 हटने के बाद अमन चैन हो जाएगा या आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. लेकिन, 370 हटाने के बाद लोगों के जीवन में क्या परिवर्तन आया है, ये लोगों को सोचना चाहिए. 


गौरतलब है कि 9 जून रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. ये बस तीर्थयात्रियों को ले रही थी. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में रियासी जिले के रहने वाले बस ड्राइवर और कंजक्टर के अलावा राजस्थान के चार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 साल का एक बच्चा भी शामिल था.


बस पर गोलियां बरसाते रहे आतंकी


इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें रियासी और जम्मू जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. उत्तर प्रदेश के रहने वाले घायलों ने बताया कि वो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद शिर खोरी में दर्शन करने के लिए गए थे. इस दौरान जब वो वापस आ रहे थे तो बस पर अचानक गोलियां बरसाई गईं. इसके बाद बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. लेकिन, बस के खाई में गिरने के 15-20 मिनट बाद तक भी आतंकी बस पर गोलियां बरसाते रहते. अगर बस खाई में ना गिरती तो सभी लोग आतंकियों की गोली का शिकार हो जाते.


इसके अलावा आतंकियों ने 11 जून की शाम को कठुआ जिले के सैदा गांव में एक घर पर तीन संदिग्ध आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की. फिर आंतकी जंगल की तरफ फरार हो गए. हमले की सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया.


यह भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी, स्कूल-अस्पताल के बाद अब म्यूजियम में भेजे गए मेल