Delhi Fire: दिल्ली के जनकपुरी में बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी आग, चार लोगों को बचाया गया
Janakpuri Fire News: दिल्ली के जनकपुरी पुलिस स्टेशन के पास की बुहमंजिला इमारत कीर्ति शिखर में आग लग गई है. दमकल विभाग ने रेस्कयू ऑपरेशन करके 4 लोगों को इस आग से बचाया है.
Janakpuri Fire: दिल्ली के जनकपुरी में आग लगने का मामला सामने आया है, जनकपुरी पुलिस स्टेशन के पास की बहुमंजिला इमारत कीर्ति शिखर में आग लगी है. इस आग की घटना के बाद दमकल विभाग ने रेसक्यू करके चार लोगों को बचाया है. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कीर्ति शिखर टावर में आग लगने की वजह से आस-पास अफरा तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी.
इस घटना को लेकर दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से बताया गया कि जनकपुरी में एक बहुमंजिला इमारत कीर्ति शिखर टावर की 11वीं मंजिल पर करीब साढ़े बारह बजे आग लगने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही कुल 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 4 लोगों को दमकल विभाग ने बचाया. दमकल विभाग ने दोपहर 1.50 बजे इस आग पर काबू पा लिया, दमकल विभाग ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
A fire call was received at about 1230 hrs on the 11th floor of a in a multistorey building - Kirti Shikhar Tower in Janakpuri. A total of 11 fire tenders rushed to the spot & 4 persons were rescued by the DFS (Delhi Fire Service): DFS
— ANI (@ANI) July 12, 2022
Delhi Rain Update: दिल्ली में अभी झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें- मौसम विभाग का अपडेट
पांच दिन पहले जनकपुरी के ऑफिस में लगी थी आग
इससे पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक ऑफिस में आग लगी थी. इस आग लगने की वजह से ऑफिस में कई लोग फंसे रह गए थे, जिन्हें दमकल विभाग ने बचाया था. पांच दिन पहले जनकपुरी स्थित एक ऑफिस बी-1, मार्किट ईस्ट जनकपुरी में आग लगी थी और इस आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी. इस बचाव कार्य में दमकल विभाग के एक कर्मचारी के हाथ में भी चोट लगी थी. दिल्ली में इस आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, राजधानी में सबसे बड़ा आग कांड इस साल मुंडका में हुआ.